'उस मैच में मैं सचिन को आउट नहीं 'मारना' चाहता था'
शोएब अख़्तर ने कहा है कि 2006 कराची टेस्ट के दौरान उन्हें जान बूझकर सचिन को हिट करने की कोशिश की थी.

शोएब अख़्तर बयानबाज़ी में माहिर हैं. अकसर सुर्खियों में कैसे रहा जाता है शोएब ये भी बखूबी जानते हैं. अब एक बार फिर शोएब अख़्तर ने एक ऐसा बयान दिया है. जिसकी चर्चा आम हो गई है. शोएब अख्तर ने कहा है कि साल 2006 में कराची टेस्ट के दौरान वो सचिन तेंडुलकर को जान बूझकर हिट करना चाहते थे.
पाकिस्तानी फास्ट बोलर शोएब अख़्तर ने हाल में स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत करते हुए 2006 के ऐतिहासिक कराची टेस्ट का ज़िक्र करते हुए उस मैच के बारे में बताया. सीरीज़ के तीसरे टेस्ट का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वो सचिन को आउट नहीं करना चाहते थे, बल्कि उन्हें घायल करना चाहते थे. उन्होंने कहा,
'मैं ये खुलासा पहली बार कर रहा हूं. उस मुकाबले में मैं जानबूझकर सचिन को मारना चाहता था. मैंने ठान लिया था कि मुझे उस टेस्ट में सचिन को किसी भी कीमत पर घायल करना है.'
शोएब ने आगे ये भी बताया कि उस वक्त पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम लगातार उन्हें विकेट लेने के लिए स्टम्प्स पर गेंदबाज़ी के लिए कह रहे थे. लेकिन वो खुद ही सचिन के हेलमेट को टार्गेट करते रहे. उन्होंने कहा,
'इंज़माम मुझे लगातार कह रहे थे कि विकेट्स की लाइन में डाल. लेकिन मैं सचिन को हिट करना चाहता था. फिर मैंने उसे हेलमेट पर मारा और सोचा कि शायद वो गया. लेकिन जब मैंने वीडियो देखा तो पाया सचिन अपना सर बचाने में कामयाब रहा.'
शोएब अख़्तर ने अपनी गेंदबाज़ी के अलावा अपने साथी गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ की भी तारीफ की. उन्होंने आसीफ पर कहा,
'मैं लगातार सचिन को चोटिल करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन दूसरी तरफ आसीफ की गेंदों पर भारतीय बल्लेबाज़ बुरी तरह से नाच रहे थे. मैंने शायद ही किसी को इतनी अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा हो जिस तरह से उस दिन आसिफ ने गेंदबाजी की थी.'
शोएब अख़्तर जिस टेस्ट मैच का ज़िक्र कर रहे हैं. उस मैच में भारत के लिए इरफान पठान ने हैट्र-ट्रिक ली थी. उन्होंने उस मुकाबले में सलमान बट, यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ को पहले ओवर में ही आउट करके वापस पवेलियन लौटाया था.
हालांकि फिर भी भारत उस मैच को 341 रन से हार गया था. मैच की पहली पारी में आसिफ ने चार, वहीं दूसरी पारी में तीन विकेट्स चटकाए थे.
वहीं बात अगर सचिन की करें तो उन्होंने पहली पारी में 29 गेंदों में 23, जबकि दूसरी पारी में 47 गेंदों पर 26 रन बनाए थे. पहली पारी में वो अब्दुल रज्ज़ाक और दूसरी पारी में आसिफ का शिकार बने थे. जबकि शोएब उनका विकेट लेने में नाकामयाब रहे थे.
ट्रोल्स की भाषा में क्या बोले शोएब अख्तर?