क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल से शशि थरूर खफा, 'अहमदाबाद' को ताना मार दिया
46 दिन देश-दुनिया में क्रिकेट का जुनून छाया रहेगा. क्रिकेट प्रेमी अभी से तैयारी में लग गए होंगे. लेकिन शशि थरूर ICC के बनाए शेड्यूल से नाखुश नजर आए.

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल 27 जून को जारी कर दिया गया. तय कार्यक्रम के मुताबिक 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरु होगा और 19 नवंबर तक चलेगा. मतलब पूरे 46 दिन देश-दुनिया में क्रिकेट का जुनून छाया रहेगा. क्रिकेट प्रेमी अभी से वर्ल्ड कप का मजा लेने की तैयारी में लग गए होंगे. लेकिन कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ICC के बनाए शेड्यूल से नाखुश नजर आए.
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का मुख्य ड्रॉ 10 शहरों में खेला जाएगा और केरल इस सूची में नहीं है. तिरुवनंतपुरम केरल का हिस्सा है और शशि थरूर यहीं से कांग्रेस के सांसद हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी होते ही कांग्रेस नेता ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने तिरुवनंतपुरम के स्पोर्ट्स हब को ICC की फिक्सचर सूची में शामिल नहीं किए जाने पर आपत्ति जाहिर करते हुए ट्वीट किया,
“यह देखकर निराशा हुई कि तिरुवनंतपुरम का स्टेडियम, जिसे कई लोग भारत में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियम कहते हैं, वर्ल्ड कप 2023 की फिक्सचर सूची से गायब है. अहमदाबाद देश की नई क्रिकेट राजधानी बन रहा है, लेकिन क्या एक या दो मैच केरल को आवंटित नहीं किए जा सकते थे?”
ट्वीट में अहमदाबाद का जिक्र कर थरूर ने भारतीय क्रिकेट में बीजेपी के बढ़ते प्रभाव की ओर इशारा किया है. गुजरात और केंद्र सरकार से लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI तक में बीजेपी नेता या उससे जुड़े लोग निर्णय लेने वाले पदों पर हैं.
तिरुवनंतपुरम में प्रैक्टिस मैच होंगेबहरहाल, वर्ल्ड कप के दौरान प्रैक्टिस के लिए टोटल 12 वेन्यू होंगे. इनमें हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला. चेन्नई, दिल्ली, पुणे, लखनऊ, मुबंई, कोलकाता, गुवाहटी, तिरुवनंतपुरम और बेंगलुरु में बने स्टेडियम शामिल हैं.
इंडिया का पूरा शेड्यूलइंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को होगा. जारी शेड्यूल में बताया गया है-
8 अक्टूबर इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया , मैच चेन्नई में होगा
11 अक्टूबर इंडिया vs अफगानिस्तान, मैच दिल्ली में होगा
15 अक्टूबर इंडिया vs पाकिस्तान, मैच अहमदाबाद में होगा
19 अक्टूबर इंडिया vs बांग्लादेश, मैच पुणे में होगा
22 अक्टूबर इंडिया vs न्यूजीलैंड, मैच धर्मशाला में होगा
29 अक्टूबर इंडिया vs इंग्लैंड, मैच लखनऊ में होगा
2 नवंबर इंडिया vs क्वालिफायर 2, मैच मुंबई में होगा
5 नवंबर इंडिया vs साउथ अफ्रीका, मैच कोलकाता में होगा
11 नवंबर इंडिया vs क्वालिफायर 1 , मैच बेंगलुरु में होगा
वर्ल्ड कप का पहला मैच अहमदाबाद में इंग्लैड और पिछली बार की रनरअप टीम न्यूजीलैंड के बीच होगा. वहीं भारतीय टीम का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा.
वीडियो: जसप्रीत बुमराह ODI वर्ल्ड कप 2023 में खेलेंगे या नहीं, जान लीजिए!