अर्जुन तेंडुलकर पर अब बहन सारा ने क्या लिखा जो वायरल हो गया!
तेंडुलकर फैमिली का सेलिब्रेशन जारी है.

अर्जुन तेंडुलकर. इस वक्त खूब चर्चा में हैं. मंगलवार, 18 अप्रैल को अर्जुन ने अपना पहला IPL विकेट लिया. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ़ आखिरी ओवर में अच्छी बोलिंग की. और तेंडुलकर परिवार में उनकी बोलिंग और विकेट का सेलिब्रेशन अभी तक चल ही रहा है.
अर्जुन को आखिरी ओवर में 20 रन बचाने थे. 23 साल के अर्जुन ने यह ओवर बेहतरीन तरीके से फेंका. उन्होंने ना सिर्फ मुंबई को 14 रन से जीत दिलाई, बल्कि अपना पहला IPL विकेट भी लिया. उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को आउट किया. और इसके बाद ही उन्हें खूब बधाइयां मिल रही हैं.
मैच के दिन अर्जुन की बहन सारा ने भी उन्हें खूब सारी बधाई दी थी. उन्होंने उस रोज़ अर्जुन के पोस्ट-मैच इंटरव्यू का वीडियो अपनी स्टोरी पर लगाकर लिखा था,
'इस दिन के लिए बहुत लंबा इंतजार किया. तुम पर बहुत-बहुत-बहुत-बहुत गर्व है.'
बाद में एक और स्टोरी में उन्होंने मैच की हाईलाइट लगाई थी. जिसमें अर्जुन ने भुवनेश्वर कुमार का विकेट लिया था. इसके साथ कैप्शन में सारा ने लिखा,
'हाईलाइट्स देखने से खुद को रोक नहीं पा रही हूं.'

इस मैच की बात करें तो कैमरन ग्रीन ने अपनी पहली IPL फिफ्टी मारी थी. उन्होंने 40 गेंदों में 64 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 17 गेंदों में 37 रन बनाए. मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट खोकर 192 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम पूरी कोशिश के बाद भी जीत के लिए जरूरी रन नहीं बना पाई. SRH के लिए मयंक अग्रवाल ने 48 और हेनरिख क्लासेन ने 16 गेंदों पर 36 रन बनाए. SRH 19.5 ओवर्स में 178 पर ऑलआउट हो गई.
मुंबई के लिए IPL की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. उन्होंने अपने पहले दोनों मैच गंवा दिए थे. उन्हें पहले RCB और फिर CSK ने हराया. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा की टीम ने अच्छी वापसी की है. उन्होंने लगातार तीन मैच जीत लिए हैं.
MI अभी दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद को हराकर पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं. मुंबई का अगला मैच 22 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ़ होगा.
वानखेडे में होने वाले इस मैच से पहले, पंजाब ने अपने घर में RCB का सामना किया था. इस मैच में उन्हें मात मिली थी.पंजाब की टीम छह मैच में छह पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. पंजाब की टीम को हैदराबाद, गुजरात और बैंगलोर ने हराया है. जबकि उन्हें कोलकाता, राजस्थान और लखनऊ के खिलाफ़ जीत मिली थी.
वीडियो: संजू सैमसन ने हार के बाद बल्लेबाजों की क्लास लगाते हुए क्या कहा?