The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Sanju Samson another fiery inning pressure on Shubman Gill Gautam Gambhir ahead asia cup 2025

"एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन का धमाका, 41 गेंदों में 83 रन ठोककर सिलेक्टर्स की मुश्किल बढा दी

केरल क्रिकेट लीग में संजू सैमसन शानदार लय में नजर आए हैं. उन्होंने पिछली 4 पारियों में 121(51), 89(46), 62(37) और 83 (61)रन बनाए. उन्होंने 5 पारियों में 186.80 के स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं.

Advertisement
SANJU SAMSON, shubman gill, cricket news
संजू सैमसन और शुभमन गिल एशिया कप की टीम में शामिल हैं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
1 सितंबर 2025 (Published: 10:34 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है. नौ सितंबर से टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा. बोर्ड पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर चुका है. जबसे टीम का ऐलान हुआ है, तभी से प्लेइंग इलेवन को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है-खासतौर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) के नाम को लेकर. कई लोगों का मानना है कि प्लेइंग इलेवन में सैमसन की जगह नहीं बनती. हालांकि यह खिलाड़ी केरल क्रिकेट लीग (Kerala Cricket League) में अपने प्रदर्शन से लगातार ऐसा कहने वालों को जवाब दे रहा है और साथ ही सूर्यकुमार यादव व कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें भी बढ़ा रहा है.

संजू सैमसन की एक और शानदार पारी

संजू सैमसन ने 31 अगस्त को केरल सुपर लीग में एक और धमाकेदार पारी खेली. कोच्चि ब्लू के लिए खेल रहे सैमसन ने एलिपै रिपल्स के खिलाफ महज 41 गेंदों में 83 रन ठोक डाले. ओपनिंग करते हुए 202.44 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सैमसन ने इस पारी में नौ छक्के और दो चौके लगाए. इस दौरान संजू के "नो-लुक सिक्स" की काफी तारीफ हो रही है-गेंद को हिट करने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तक नहीं और गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई. उनकी इस पारी की बदौलत टीम ने 18.2 ओवर में ही 178 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.

संजू सैमसन का शानदार प्रदर्शन

टूर्नामेंट में 121(51), 83(46) और 62(37) रन बनाने के बाद सैमसन का यह लगातार चौथा फिफ्टी-प्लस स्कोर था. सैमसन इस लीग में बतौर ओपनर खेल रहे हैं. उन्होंने छह मैचों में 73.60 के औसत से 368 रन बनाए हैं. सैमसन इस लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उनके बल्ले से अब तक 30 छक्के निकले हैं.

सिलेक्टर्स को संदेश दे रहे हैं सैमसन

संजू सैमसन अपनी बल्लेबाजी से टीम मैनेजमेंट को संदेश दे रहे हैं कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना आसान नहीं होगा. सैमसन पिछले एक साल से टी20 में बतौर ओपनर खेल रहे हैं और इस पोज़िशन पर खुद को साबित भी किया है. उन्होंने 12 मैचों में 43.60 के औसत से 436 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है. अभिषेक शर्मा के साथ उनकी जोड़ी बहुत सफल रही है. इसके बावजूद एशिया कप के लिए शुभमन गिल की एंट्री के बाद उनकी ओपनिंग की जगह खतरे में है.

शुभमन गिल ने जुलाई 2024 के बाद से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. हालांकि एशिया कप के लिए उन्हें बतौर उप-कप्तान टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में रहना लगभग तय है. गिल इस फॉर्मेट में ओपनिंग करते रहे हैं, इसलिए माना जा रहा है कि एशिया कप में भी अभिषेक शर्मा के साथ गिल ओपनिंग करेंगे. वहीं अगर सैमसन को टीम में मौका मिलता भी है, तो उन्हें मिडिल ऑर्डर में उतरना होगा. हालांकि बतौर ओपनर सैमसन अपनी विस्फोटक पारियों से अब भी ओपनिंग के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं और उन्हें फैंस का पूरा समर्थन भी मिल रहा है.

वीडियो: नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच लड़ाई हुई, इन विदेशी प्लेयर्स ने किया नितीश को सपोर्ट

Advertisement