The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Saim Ayub makes an unwanted Babar Azam record against India in Asia Cup 2025

सैम अयूब ये रिकॉर्ड तो नहीं बनाना चाह रहे होंगे! बाबर आज़म के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पाकिस्तानी बैटर बने

पाकिस्तानी ओपनर Saim Ayub ने एक अनचाहा रिकॉर्ड Team India के ख‍िलाफ बना दिया. उनसे पहले ये रिकॉर्ड Babar Azam ने Ind vs Pak मैच के दौरान 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान बनाया था.

Advertisement
Babar Azam, Hardik Pandya, Saim Ayub
सैम अयूब को हार्दिक पंड्या ने मैच के पहली ही बॉल पर पवेलियन भेज दिया. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
14 सितंबर 2025 (Published: 01:05 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को एक बार फिर तीखी हार का सामना करना पड़ा. इसका सबसे बड़ा कारण एक बार फिर पाकिस्तानी टीम के ओपनर सैम अयूब (Saim Ayub) का फ्लॉप होना रहा. हालांकि, उन्होंने बॉलिंग में अपना कमाल दिखाया, लेकिन महज 127 रन को डिफेंड करना टीम के लिए बहुत मुश्किल साबित हुआ. टीम इंडिया ने 25 गेंद रहते मैच अपने नाम कर लिया. 

दरअसल, सैम अयूब एक बार फिर पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इस 'गोल्डन डक' ने उन्हें एक अनचाहे रिकॉर्ड का हिस्सा बना दिया. वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ़ गोल्डन डक पर आउट होने वाले दूसरे पाकिस्तानी ओपनर बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा 2022 टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आज़म ने किया था.

फिर साधारण रही पाकिस्तानी ओपनिंग

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. लेकिन, हार्दिक पंड्या की धारदार बॉलिंग ने पहले ही ओवर में उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. पंड्या ने पहली गेंद पर इनस्विंग डाली. बॉल ज़्यादा मूव होकर सैम अयूब के पीछे वाइड चली गई. दूसरी गेंद उन्होंने शानदार आउटस्विंगर फेंकी. अयूब बॉल का पीछा करते हुए हवा में शॉट खेल बैठे. बॉल सीधे जसप्रीत बुमराह के हाथों में चली गई. पॉइंट पर खड़े बुमराह ने कोई गलती नहीं की और एक आसान कैच पकड़कर अयूब की पारी का अंत कर दिया.

यह अयूब के लिए बड़ा झटका है. क्योंकि वह पहले से ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पिछले मैच में ओमान के खिलाफ़ भी वह गोल्डन डक पर आउट हुए थे. अब भारत के खिलाफ़ भी पहली ही गेंद पर आउट होने से उनका संघर्ष को और भी बढ़ गया है. उन्होंने इसी के साथ बाबर आजम की याद दिला दी. बाबर 2022 टी20 वर्ल्ड कप में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए मुकाबले में अर्शदीप सिंह की उन्हें पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए थे.

ये भी पढ़ें : 'बर्थडे पर देश को रिटर्न गिफ्ट', कप्तान सूर्या ने पाकिस्तान को धोकर जवानों को समर्पित की जीत

लगातार फ्लॉप हो रहे हैं अयूब

सैम अयूब के आंकड़े भी उनकी खराब फॉर्म की गवाही देते हैं. उन्होंने 43 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 20.92 के औसत से केवल 816 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर पिछले साल सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ 98 रन है. हालांकि, सैम ने बॉंलिंग से पाकिस्तानी टीम को एक शर्मनाक हार से बचा लिया. टीम इंडिया के ओपनर्स अभ‍िषेक शर्मा और शुभमन गिल ने जिस तरह से ताबड़तोड़ शुरुआत टीम इंडिया को दिलाई थी, अगर सैम दोनों को पवेलियन की राह नहीं दिखाते तो ये मैच 10 ओवर में ही खत्म हो जाता. पाकिस्तान की ओर से तीनों सफलता अयूब को ही मिली. उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट चटकाए. 

अब पाकिस्तान को अपने अंतिम लीग चरण मैच में यूएई के ख‍िलाफ 17 सितंबर को खेलना है. सैम अयूब चाहेंगे कि इस मैच में वो अपने बल्ले से भी प्रदर्शन कर टीम को सुपर-4 में पहुंचाएं.

वीडियो: कुलदीप की तारीफ करते हुए ग्रेग चैपल ने क्या वकालत कर दी?

Advertisement