The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ind vs Pak Captain Suryakumar Yadav dedicates victory to indian soldiers says its return gift on my birthday

'बर्थडे पर देश को रिटर्न गिफ्ट', कप्तान सूर्या ने पाकिस्तान को धोकर जवानों को समर्पित की जीत

Team India और पाकिस्तान की राइवलरी Asia Cup 2025 में अलग ही स्तर पर पहुंच गई. टॉस के दौरान पहले कप्तान Suryakumar Yadav ने पाकिस्तानी कप्तान Salman Ali Agha को इग्नोर किया, फिर जीत के बाद कोई इंडियन प्लेयर पाकिस्तानी ख‍ि‍लाड़ि‍यों से हाथ मिलाने नहीं आया.

Advertisement
Suryakumar Yadav, Shivam Dube, Team India, Ind vs Pak
पाकिस्तान के ख‍िलाफ जीत के बाद हैंडशेक के लिए डगआउट से बाहर नहीं आई इंडियन टीम. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
14 सितंबर 2025 (Updated: 14 सितंबर 2025, 01:05 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान की राइवलरी एश‍िया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अलग ही स्तर पर पहुंच गई. इसका कारण टीम इंडिया का पाकिस्तानी प्लेयर्स को पूरी तरह से मैदान पर इग्नोर करना रहा. टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तानी टीम को 7 विकेट से रौंदा, फिर जब पाकिस्तानी प्लेयर्स हैंडशेक करने आए तो पूरी तरह से उन्हें इग्नोर कर दिया. इससे पहले, टॉस के दौरान भी कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) से हाथ नहीं मिलाया था. सूर्या यही नहीं रुके मैच के बाद उन्होंने अपनी इस जीत को देश के जवानों को समर्प‍ित कर दिया. दरअसल, कप्तान सूर्या का 14 सितंबर को जन्मदिन होता है. मैच के बाद उन्होंने कहा कि ये देश के लिए उनका रिटर्न गिफ्ट है.

सूर्या ने मैच के बाद क्या कहा?

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव जब पोस्ट-मैच कॉन्फ्रेंस में आए, तो पूरा स्टेडियम 'हैप्पी बर्थडे' चिल्ला रहा था. सूर्या ने कहा कि यह जीत भारत के लिए एक 'परफेक्ट रिटर्न गिफ्ट' है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, 

ये देश के लिए मेरा परफेक्ट रिटर्न गिफ्ट है. मेरी हमेशा से यही इच्छा रही है कि आखिर तक क्रीज पर टिका रहूं और टीम को जीत दिलाकर ही लौटूं. आज का दिन एक परफेक्ट मौका था. हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं. हम अपनी जीत हमारे उन सभी जवानों को समर्पित करते हैं, जिन्होंने बहादुरी का परिचय दिया. हम उम्मीद करते हैं कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और हम भी मैदान पर उन्हें मुस्कुराने का मौका देते रहेंगे.

ये भी पढ़ें : 25 गेंद रहते पाकिस्तान को दी मात, टीम इंडिया एश‍िया कप के सुपर-4 में

कुलदीप यादव का जलवा बरकरार

वहीं, लंबे समय के बाद टी-20 क्र‍िकेट में वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेर दिया. यूएई के ख‍िलाफ 4 विकेट चटकाने वाले कुलदीप ने पाकिस्तान के ख‍ि‍लाफ भी तीन विकेट चटकाए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें लगातार दूसरे मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. मैच के बाद अपनी सफलता को लेकर उन्होंने कहा, 

ये बहुत सिंपल है. बस प्लान को एक्जीक्यूट करना होता है. देखता हूं कि कौन बैटिंग कर रहा है और उसी के हिसाब से रिएक्ट करता हूं. मेरे पास प्लान था और मैंने उसे एक्जीक्यूट किया. पहली गेंद हमेशा विकेट लेने वाली बॉल होती है. बस उसी माइंडसेट के साथ जाना है और विकेट लेने वाली बॉल डालनी है. भले ही बल्लेबाज सेट हो, लेकिन वो पहली बार मुझे फेस कर रहा है. मुझे लगता है कि मुझे अभी भी अपनी बॉलिंग पर काम करने की जरूरत है. कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं बहुत ज्यादा वेरिएशन्स का इस्तेमाल कर रहा हूं.

टीम इंडिया का दिखा पूरा दबदबा

मैच के दौरान, टीम इंडिया पाकिस्तानी टीम पर पूरी तरह से हावी रही. पहले, टीम इंडिय के बॉलर्स ने पाकिस्तानी बैटर्स की एक नहीं चलने दी. फिर इंडियन बैटर्स ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाकर मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. 

पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम 9 विकेट पर महज 127 रन बना सकी. भारत के स्पिनर्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पूरी तरह से बांधकर रखा. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की जोड़ी ने मिलकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. 

128 रन का लक्ष्य वैसे भी टीम इंडिया के लिए कोई बड़ा चैलेंज नहीं था. ओपनर अभिषेक शर्मा ने आते ही अपने इरादे साफ कर दिए. शाहीन शाह अफरीदी की पहली ही गेंद पर शानदार चौका, फिर अगली बॉल पर छक्का लगाकर मैच का टोन सेट कर दिया. अंत में कप्तान सूर्या ने ताबड़तोड़ 47 रनों की इनिंग खेलकर  25 गेंद रहते टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिला दी. इंडियन टीम इस जीत के साथ ही एश‍िया कप के सुपर-4 में पहुंच गई है. हालांकि, अभी ग्रुप चरण में उनका एक और मुकाबला बचा हुआ है. ओमान के ख‍िलाफ उन्हें 19 सितंबर को खेलना है.

वीडियो: सूर्यकुमार यादव ने UAE के खिलाफ अपील वापस ली तो संजय मांजरेकर क्यों भड़क गए?

Advertisement