वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन के लिए जारी की जाने वाली विशेषपर्चियां अब बंद कर दी गई हैं. यानी अब सभी भक्त एक ही कतार में समान रूप से दर्शनकर सकेंगे. बांके बिहारी मंदिर की प्रबंधन समिति की बैठक 11 सितंबर को हुई. जिसमेंयह फैसला लिया गया. बैठक में क्या चर्चा हुई और किन मुद्दों पर सहमति बनी? जानने केलिए पूरा वीडियो देखिए.