नीरज चोपड़ा के जीतते ही निकहत ज़रीन ने उनसे अब क्या करने के लिए कहा?
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर देश को जश्न मनाने का मौका दिया है.

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर देश को जश्न मनाने का मौका दिया है. तभी तो उन्हें बधाई देते हुए ये भी कहा जा रहा है कि आप कितने खास हैं कि आपकी वजह से देश जश्न मना पाता है. टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championships) में सिल्वर मेडल जीत इतिहास रच दिया है.
अमेरिका के यूजीन में आयोजित हुई 18वीं वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उन्होंने 88.13 मीटर भाला फेंककर ये मेडल जीता. गोल्ड मेडल ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने जीता है. नीरज चोपड़ा की जीत के बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत खेल जगत से भी ढेरों बधाई संदेश आए हैं. आइये जानते हैं नीरज की इस ऐतिहासिक जीत पर किस खिलाड़ी ने क्या कहा.
क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंडुलकर ने नीरज की जीत की खबर के बाद सोशल मीडिया पर लिखा,
'नीरज चोपड़ा ने अपने नाम एक और शानदार उपलब्धि दर्ज की है. भारत को आप पर बहुत गर्व है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने के लिए बहुत बहुत बधाई.'
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने ट्वीट कर कहा,
'वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतना. एक शानदार उपलब्धि नीरज चोपड़ा.'
टीम इंडिया के स्टार दिनेश कार्तिक ने भी नीरज को बधाई संदेश भेजा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
'तुम्हारी जीत इंडिया में एक जश्न की तरह मनाई जाती है, तुम समझ सकते हो कि तुम कितने महान हो. बहुत-बहुत बधाई नीरज चोपड़ा.'
बॉक्सर निकहत ज़रीन ने ट्वीट कर कहा,
'बहुत बधाई नीरज चोपड़ा. तुमने हम सभी को गौरव करने का क्षण दिया है. अब बर्मिंघम में एक टीम की तरह कमाल करेंगे. लेट्स गो.'
सुरेश रैना ने नीरज को बधाई देते हुए कहा,
'वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने और एक बार फिर से इतिहास रचने के लिए दिल की गहराइयों बधाई नीरज. पूरे देश को तुम पर गर्व है, ऐसे ही चमकते रहे.'
नीरज चोपड़ा ने इससे पहले भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता था. अब उनसे बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल की उम्मीद है.
नीरज चोपड़ा ने डायमंज लीग जीतने के बाद क्या किया?