सही तरीके से, गलत फॉर्मेट में मेहनत कर रहे हैं विराट कोहली?
विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक आए करीब 3 साल हो चुके हैं. वहीं इस सीज़न IPL में भी उन्होंने निराश ही किया है.

विराट कोहली (Virat kohli). पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर लगातार चर्चा में हैं. पिछले कुछ समय, या यूं कहें कि पिछले कुछ साल से कोहली अपनी पुरानी लय को हासिल नहीं कर पा रहे हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विराट के बल्ले काफी समय से सेंचुरी नहीं आई है. चाहे वो इंटरनेशनल क्रिकेट हो या लीग क्रिकेट. विराट कोई बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं.
T20 विश्व कप को देखते हुए विराट की फॉर्म को लेकर चिंतित होना भी जायज है. ऐसे में कई दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली को तरह-तरह की सलाह दे रहे हैं. इसमें टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ रूद्र प्रताप सिंह का नाम भी शामिल हो गया है.
आरपी के मुताबिक कोहली को फॉर्म में लौटने में ज्यादा समय लगेगा, क्योंकि वो T20 क्रिकेट ज्यादा खेल रहे हैं. एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा,
'विराट कोहली को खराब फॉर्म से उबरने में लंबा समय लगेगा, क्योंकि वो ज्यादा T20 मैच खेल रहे हैं, जहां उन्हें सीमित गेंदें ही मिलती हैं. अगर आपको फॉर्म में लौटना है तो आपको 50-55 गेंदों में 60 रन बनाने होंगे. आप ये नहीं सोच सकते कि 55 गेंदों में 100 रन बना दें. आपको एक-एक, दो-दो रन बनाने होंगे. मुझे लगता है कि विराट कोहली का तरीका सही है लेकिन फॉर्मेट गलत है.’
आरपी सिंह ने आगे कहा,
खामोश है कोहली का बल्ला‘विराट कोहली का समय अच्छा नहीं चल रहा है. वो लगातार जिस तरह वो आउट हो रहे हैं, वो अजीब है. हमने कभी विराट कोहली को इस तरह नहीं देखा. यह विराट के करियर का सबसे खराब दौर है. उन्हें खराब फॉर्म में आने में काफी वक्त लगा और अब उससे बाहर निकलने में भी उनको समय लग रहा है. विराट खुद भी हैरान होंगे कि एक समय था जब मैं खेल पर राज करता था. और अब गेंद जैसे ही बैट पर लगती है मैं आउट हो जाता हूं. ’
विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक आए करीब तीन साल हो चुके हैं. वहीं इस सीज़न IPL में भी उन्होंने निराश ही किया है. इस सीज़न खेले गए 16 मुकाबलों में कोहली ने 22.73 की औसत से महज 341 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से महज दो अर्धशतक आए.
उमरान मलिक की गेंदबाजी पर शाहीन शाह अफरीदी ने क्या टिप्पणी कर दी?