The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rohit Sharma used the bowlers so effectively but batters needs to step up said Zaheer Khan IND vs ENG

रोहित ने ऐसे... बल्लेबाजों को सबक देते-देते रोहित की क्या तारीफ़ कर गए भारतीय दिग्गज?

भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज़ 1-1 से बराबर है. पहला टेस्ट हारने के बाद भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रन से हराया. लेकिन दिग्गज बोलर रहे ज़हीर खान को अभी भी टीम में कमी दिख रही है.

Advertisement
Rohit Sharma
रोहित ने बोलर्स का सही इस्तेमाल किया (एपी फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
6 फ़रवरी 2024 (Published: 05:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन टीम ने इंग्लैंड को वाइज़ाग में हरा दिया. लेकिन ज़हीर खान इस टेस्ट में भारत की बैटिंग से नाखुश हैं. ज़हीर का कहना है कि भारत को अपनी बैटिंग और बेहतर करनी होगी. हालांकि जहीर ने बोलर्स के बेहतरीन प्रयोग के लिए कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ़ भी की. बता दें कि इस टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी और दूसरी में शुभमन गिल ने ही भारत के लिए रन बनाए. इनके अलावा दोनों पारियों में बस अक्षर पटेल ही 40 के पार जा पाए.

ज़हीर ने स्पोर्ट्स 18 पर बात करते हुए कहा,

'अगर आप सीरीज़ में पीछे हैं. और चाहते हैं कि इस गेम के अंत में स्कोर 1-1 हो. तो आपको अग्रेशन, फ़ाइट और भरोसा चाहिए होता है. और मैं सोचता हूं कि रोहित अपने प्ल्यरेस् से वो व्यक्तिगत प्रदर्शन कराने में कामयाब रहे. आप टीम की ओर देखेंगे तो वहां कुछ चिंता के विषय हैं.

बैटिंग पर वो लोग निश्चित तौर पर चर्चा कर रहे होंगे क्योंकि इन हालात में, ऐसे विकेट पर हमने भारत को बेहतर करते हुए देखा है. आप इंग्लैंड की दूसरी पारी देखिए, सिर्फ़ एक पचासा, लेकिन फिर भी वो 300 के क़रीब पहुंच गए. एक साथ किए प्रयासों से ऐसा ही होता है. हमने यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की दो बेहतरीन पारियां देखीं. लेकिन बल्ले के साथ, अभी बहुत सारा काम होना बाक़ी है.'

यह भी पढ़ें: MI में बग़ावत... मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ खुलकर आया रोहित शर्मा का परिवार!

ज़हीर ने इस बातचीत में अश्विन और बुमराह जैसे बोलर्स की खूब तारीफ़ की. साथ ही गेंद के साथ भारत की सफलता में कप्तान के रूप में रोहित के रोल को भी सराहा. वह बोले,

'बोलिंग में आपके पास जसप्रीत बुमराह की ब्रिलिएंस थी. ऐसी पिच पर आपको लगता है कि आपके स्पिनर्स कई बार दबाव में थे. और इसी के चलते उन्हें बैटर्स से मदद की दरकार थी. ऐसे हालात को कंट्रोल करने में कप्तान का बड़ा रोल होता है. और रोहित ने ऐसे फ़ैक्टर्स और हालात में बेहतरीन प्रदर्शन किया.'

बात टेस्ट की करें तो रोहित ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. यशस्वी जायसवाल ने भारत की पहली पारी में कमाल बैटिंग की. उन्होंने 290 गेंदों पर 209 रन बनाए. टीम इंडिया का टोटल 396 रन रहा. जवाब में इंग्लैंड 253 रन पर सिमट गया. जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट अपने नाम किए. भारत की दूसरी पारी 255 रन पर खत्म हुई. इस बार शुभमन गिल ने टीम को संभाला. उन्होंने 104 रन की पारी खेली.

इंग्लैंड को जीत के लिए चौथी पारी में 399 रन बनाने थे. टीम 292 पर ही सिमट गई. बुमराह और अश्विन ने इस पारी में तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. सीरीज़ का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा.

वीडियो: ईशान किशन पर राहुल द्रविड़ की दो टूक, कहा- 'मैं इस मसले पर और जोर नहीं देना चाहता'

Advertisement