एयर पॉल्यूशन पर रोहित ने जो कहा, सब सरकारें सोचने पर मजबूर हो जाएंगी!
दिल्ली और मुंबई की AQI पर पूछे गए सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि ये बहुत जरूरी है कि फ्यूचर जेनेरेशन को बिना किसी डर के जीवन जीने का मौका मिला.

मुंबई में लैंड करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक फोटो पोस्ट की थी (Rohit Sharma on Pollution). बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर. इस समस्या पर डीटेल में बात करते हुए रोहित शर्मा ने बताया कि वो मुंबई में बढ़ते एयर पॉल्यूशन को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि एक आदर्श दुनिया में इस तरह की स्थिति कोई नहीं चाहता. बोले- हमे आने वाली पीढ़ी का ध्यान रखना होगा.
1 नवंबर को जब मीडिया ने मुंबई में बढ़ते AQI पर रोहित शर्मा से सवाल किया तो वो बोले,
एक आदर्श दुनिया में आप इस तरह की स्थिति नहीं चाहते हैं लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि संबंधित लोग इस तरह की स्थितियों से बचने के लिए जरूरू कदम उठा रहे हैं. ये आदर्श नहीं है, ये हर कोई जानता है. ये काफी जरूरी है कि हमारी आने वाली पीढ़ी-हमारे बच्चों-मेरे बच्चों को बिना किसी डर के जीने का मौका मिले. जब भी मुझे क्रिकेट के अलावा किसी मुद्दे पर बोलने का मौका मिलता है तो मैं हमेशा इसी बारे में बात करता हूं. हमें अपनी आने वाली पीढ़ी का ख्याल रखना है.
इससे पहले 31 अक्टूबर को भारत और श्रीलंका मुकाबले से पहले इंडियन टीम मुंबई पहुंची थी. इस दौरान रोहित शर्मा ने फ्लाइट से ली गई एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मुंबई, ये क्या हो गया.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, 1 नवंबर को मुंबई में AQI 167 पर दर्ज किया गया. ये पिछले दिन की तुलना में कुछ बेहतर था. 31 अक्टूबर को मुंबई में AQI 172 था. जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने शहर में वायु गुणवत्ता में गिरावट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए गहरी चिंता व्यक्त की. हाई कोर्ट ने इस मामले पर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा. वहीं दिल्ली की बात करें तो हाल तो काफी बुरा है. SAFAR-India के अनुसार, दिल्ली में ओवरऑल AQI 343 है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है.