The Lallantop
Advertisement

विराट-रोहित ने ऐसी इच्छा जाहिर कर दी कि BCCI का कंफ्यूज होना तय है!

Rohit Sharma और Virat Kohli ने जून में होने वाले T20I वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जाहिर की है. ऐसे में आगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 

Advertisement
Rohit sharma, Virat kohli, IND vs SA
रोहित और विराट खेल सकते हैं वर्ल्ड कप (फोटो:X)
pic
रविराज भारद्वाज
3 जनवरी 2024 (Updated: 7 जनवरी 2024, 06:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli). दोनों खिलाड़ियों को लेकर ये सस्पेंस चल रहा है कि क्या ये दिग्गज क्रिकेटर इस बार के T20I वर्ल्ड कप (T20I World Cup 2024) में इंडियन टीम का हिस्सा होंगे? इसको लेकर आए दिन कुछ ना कुछ अपडेट सामने आता रहता है. अब नई जानकारी जो सामने आई है, उसके मुताबिक दोनों प्लेयर्स ने जून में होने वाले  T20I वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जाहिर की है. जिसके बाद अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. 

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित-कोहली के इस फैसले से सेलेक्शन कमिटी को टीम सेलेक्शन को लेकर माथापच्ची करनी पड़ रही है. सेलेक्शन कमिटी आने वाले दिनों में अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज के लिए इंडियन टीम की घोषणा करने वाली है. तीन मैचों की ये T20I सीरीज़ 11 जनवरी से शुरू होगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूलैंड्स में दूसरे टेस्ट के दौरान चीफ सेलेक्टर आगरकर साउथ अफ्रीका पहुंचेंगे. जबकि दो सेलेक्टर शिव सुंदर दास और सलिल अंकोला पहले से ही मौजूद हैं. ऐसे में अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने से पहले, आगरकर एंड कंपनी हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ रोहित और विराट कोहली से बात कर सकते हैं.

BCCI के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर PTI को बताया कि IPL के दौरान कम से कम 25 से 30 खिलाड़ियों को चुना जाएगा और उनके प्रदर्शन को मॉनिटर किया जाएगा. इस दौरान सेलेक्शन कमिटी हर स्लॉट के लिए दो खिलाड़ियों को दिमाग में रखेगा, ताकि किसी के इंजर्ड होने पर लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट तैयार हो सके. 

T20I क्रिकेट से दूर हैं रोहित-कोहली

दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली ने नवंबर 2022 में T20I वर्ल्ड कप के बाद इंडिया के लिए एक भी T20 मैच नहीं खेला है. उसके बाद से अधिकतर मौकों पर हार्दिक पंड्या ने टीम को लीड किया है. रोहित ने T20I वर्ल्ड कप 2021 के बाद विराट कोहली की जगह फुल टाइम कैप्टन का रोल संभाला था. 20 ओवर्स के खेल में इंडिया को 51 बार लीड कर चुके रोहित का कैप्टेंसी में रिकॉर्ड शानदार रहा है. उनकी कप्तानी में खेले गए 51 मैचों में से 39 टीम को जीत मिली है. यानी 76.47 का विनिंग परसेंटेज. रोहित प्लेयर के तौर पर वाइट बॉल क्रिकेट के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक हैं. भारत की तरफ से 148 टी20 मैचों में रोहित ने 140 की स्ट्राइक रेट के साथ 3853 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतक भी शामिल हैं.

वीडियो: रोहित शर्मा एंड कंपनी के बारे में ये क्या कह गए पूर्व टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement