The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rishabh Pant gets get well soon messages from fellow cricketers including Jadeja and seniors like Sehwag

ऋषभ पंत की रिकवरी की दुआ करते क्रिकेटर्स ने क्या कहा?

'अल्लाह सब ठीक करेगा.'

Advertisement
Rishabh Pant met with a car accident
ऋषभ पंत (फोटो - PTI)
pic
गरिमा भारद्वाज
30 दिसंबर 2022 (Updated: 30 दिसंबर 2022, 04:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऋषभ पंत. 30 दिसंबर की सुबह पंत का रुड़की जाते हुए एक्सीडेंट हो गया. इस समय वो मैक्स अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है. इस बीच पूरा क्रिकेटिंग वर्ल्ड उनके साथ खड़ा है. और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहा है.

हम आपको बताते है पंत के लिए किसने क्या ट्वीट किया. BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने पंत के लिए लिखा,

‘मेरे ख्याल और प्रार्थनाएं वापसी करने के लिए लड़ते ऋषभ पंत के साथ हैं. मैंने उनकी फैमिली और उनका इलाज करते डॉक्टर्स से बात की. ऋषभ स्टेबल हैं और उनके स्कैन किए जा रहे हैं. हम क़रीब से उनकी प्रगति पर नज़र रख रहे हैं. और उन्हें सभी जरूरी सपोर्ट देंगे.’

पूर्व इंडियन कैप्टन विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा,

‘जल्दी ठीक हो जाओ ऋषभ पंत. आपकी जल्दी रिकवरी की प्रार्थना कर रहे हैं.’

इंडियन लेजेंड सचिन तेंडुलकर ने ट्वीट कर लिखा, 

‘ऋषभ पंत आपकी तेजी से रिकवरी की कामना है. मेरी प्रार्थना आपके साथ है.’ 

इंडियन टीम के ऑल-राउंडर हार्दिक पंड्या ने पंत के लिए ट्वीट किया, 

‘आपकी तेजी से रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. भाई, स्ट्रांग रहना.’

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लिखा, 

‘मेरे विचार और प्रार्थना ऋषभ पंत और उनकी फैमिली के साथ हैं. तेजी से रिकवरी की कामना है.’  

टीम इंडिया के बैटर शिखर धवन ने लिखा,

‘शुक्र है भगवान की काफी बचाव हो गया. आपको बहुत सारी प्रार्थनाएं, सकारात्मकता भेज रहा हूं. उम्मीद करता हूं आप अपनी ताकत और अच्छा स्वास्थ्य जल्द वापस पाएं.’

रविंद्र जडेजा ने पंत के लिए लिखा,

‘ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना है. भाई, जल्दी ठीक हो जाओ.’

पंत की IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग ने पंत के लिए लिखा,

‘ऋषभ पंत के बारे में सोच रहा हूं. आशा करता हूं कि आप जल्दी ठीक हो जाए और अपने पैरों पर वापस आ जाएं.’

आर. अश्विन ने ट्वीट कर लिखा,

‘ऋषभ वापसी करें. हम सब उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.’

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ट्वीट कर लिखा,

‘जल्दी ठीक हो जाओ भाई, अल्लाह सब ठीक करेगा.’

वीवीएस लक्ष्मण ने पंत के लिए लिखा,

‘ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. शुक्र है कि वो खतरे से बाहर है. ऋषभ पंत की जल्दी रिकवरी की कामना कर रहा हूं. चैम्प, जल्दी ठीक हो जाओ.’

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर विरेंदर सहवाग ने लिखा,

‘डियर ऋषभ पंत, आपके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहा हूं. बहुत ही जल्द स्वस्थ हो जाओ.’

इरफान पठान ने पंत के लिए लिखा,

‘ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.’

सुरेश रैना ने ट्वीट किया,

‘ऋषभ पंत भाई, आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं. हमारी प्रार्थना आपके और आपके परिवार के साथ है. भगवान भला करें.’

इन सब के बीच झूलन गोस्वामी ने भी पंत के लिए ट्वीट किया. अपने ट्वीट में झूलन ने लिखा,

‘ऋषभ पंत के जल्दी ठीक होने की कामना है. हमारी प्रार्थना और कामनाएं आपके साथ हैं. जल्दी ठीक हो जाइए.’

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पंत के लिए लिखा,

‘ऋषभ पंत की तेज रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. यह सुनकर चिंता कम हुई कि वो सेफ और स्टेबल हैं.’

इंग्लिश प्लेयर सैम बिलिंग्स ने पंत के लिए लिखा,

‘उम्मीद करता हूं ऋषभ पंत ठीक हों.’

बांग्लादेशी प्लेयर लिटन दास ने पंत के लिए लिखा,

‘प्रार्थनाएं ऋषभ पंत के साथ हैं. जल्दी ठीक हो जाओ भाई.’

वेस्टइंडीज़ के प्लेयर निकलस पूरन ने ट्वीट किया,

‘हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं ऋषभ पंत.’

अफग़ानिस्तान के स्पिनर और कप्तान राशिद खान ने पंत के लिए ट्वीट किया,

‘उम्मीद करता हूं आप ठीक हो भाई. आपके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहा हूं. जल्दी ठीक हो जाओ, चैम्प.’

पाकिस्तानी पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने भी पंत के लिए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,

‘ऋषभ पंत के लिए दुआ कर रहे हैं.’

बताते चलें, पंत की हालात इस समय स्टेबल बताई जा रही है. देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

वीडियो: अश्विन ने बताया, क्यों ऋषभ पंत तौलिया लपेटकर लेट गए?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()