Sikandar के बुरी तरह पिटने के बाद Salman Khan ने खुद को रीब्रांड करने का फैसला किया था. उन्होंने Apoorva Lakhia की Galwan Valley वाली फिल्म को साइन किया. वो अपने किरदार की थोड़ी-बहुत झलक भी दे रहे थे. मगर 04 जुलाई की शाम उन्होंने फिल्म का नाम और फर्स्ट लुक जारी कर दिया. आर्मी ऑफिसर के रूप में सलमान की ये झलक मिनट भर में वायरल हो गई. फिल्म का फर्स्ट लुक खुद सलमान ने ही शेयर किया है. उन्होंने एक मोशन पोस्टर डाला. इसकी शुरुआत फिल्म के टाइटल के साथ होती है. बैकग्राउंड में बर्फबारी हो रही है. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.