तो इस वजह से आर अश्विन को इंग्लैंड दौरे पर जाने से रोका गया, BCCI ने किया खुलासा!
भारत को इंग्लैड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है

टीम इंडिया कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए रवाना हुई थी. जिसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. इन तस्वीरों में रोहित शर्मा (Rohit sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा आर अश्विन( R ashwin) भी नज़र नहीं आए थे. जिसके बाद दर्शकों के मन में कई तरह की शंकाएं थीं. फैंस इन खिलाड़ियों के नहीं दिखाई देने पर ट्विटर पर तरह-तरह की बातें कर रहे थे.
हालांकि अब ये बात साफ हो गई है कि अश्विन किस वजह से टीम फोटो में नजर नहीं आए थे. दरअसल दिग्गज स्पिनर आर अश्विन कोविड-19 की चपेट में आने की वजह से अभी तक भारत में ही हैं. न्यूज़ एजेंसी PTI के हवाले से कहा गया कि यह ऑफ स्पिनर अभी क्वारंटीन में है और रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद ही इंग्लैंड के लिए उड़ान भर सकेंगे.
BCCI के सूत्र ने न्यूज़ एजेंसी PTI को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि अश्विन टेस्ट मैच के लिए टीम के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा,
लेस्टर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच‘अश्विन इंग्लैंड के लिए रवाना नहीं हुए हैं क्योंकि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हमें उम्मीद है कि वह समय से ठीक हो जाएंगे और एक जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे. हालांकि लेस्टर के खिलाफ होने वाला प्रैक्टिस मैच वह मिस कर सकते हैं.’
दरअसल भारत को टेस्ट मैच से पहले 24 जून से लेस्टर के खिलाफ एक 4 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलना है. इसके लिए टीम के कई खिलाड़ी 16 जून को ही इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए थे. जहां वो गेंदबाजी कोच पाराज महांबरे और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की निगरानी में प्रैक्टिस भी शुरू कर चुके हैं. खिलाड़ी एकमात्र टेस्ट मैच के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. जिसका वीडियो BCCI ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था. इसमें कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल बैटिंग करते हुए दिख रहे थे.
भारत के पास 2-1 की बढ़त5 मैच की इस सीरीज़ में पिछले साल 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें भारतीय टीम के पास 2-1 की बढ़त है. भारत ने दूसरा और चौथा टेस्ट मैच अपने नाम किया था. जबकि इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में बाज़ी मारी थी. वहीं पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. जबकि पांचवां टेस्ट मैच कोविड के कारण नहीं हो सका था, जिसे 1 जुलाई को खेला जाएगा.
ऋषभ पंत की बल्लेबाजी और कप्तानी को खराब कर रहा है उनका 'आउट ऑफ द बॉक्स' अप्रोच?