साउथ अफ्रीकी हीरो ने बताया, IPL में 'लीक' हुआ टीम इंडिया का प्लान!
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ वान डर डुसें का कहना है कि उन्हें IPL में खेलने का फायदा मिला है.

रसी वान डर डुसें. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले T20 मुकाबले के हीरो. दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में डेविड मिलर के साथ मिलकर रसी ने चौथे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी निभाई. और अपनी टीम को आसानी से सात विकेट से मुकाबला जिता दिया. अब मेहमान पांच मैच की इस सीरीज़ में 1-0 से आगे हैं.
इस जीत के बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ वान डर डुसें ने बताया कि उन्हें IPL में खेलने का फायदा मिला है. साथ ही भारतीय गेंदबाज़ों की रणनीति समझने में भी उन्हें IPL से ही मदद मिली. वान डर डुसें ने इस सीज़न राजस्थान रॉयल्स के लिए सिर्फ तीन मुकाबले ही खेले थे. लेकिन उनके RR कैम्प में रहने का फायदा साउथ अफ्रीकी टीम को अब हो रहा है.
मैच के बाद वान डर डुसें ने मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलते हुए मैच जिताने पर कहा,
'मैच की सिचुएशन में हमें 13 रन प्रति ओवर चाहिए थे. और ऐसा बहुत बार नहीं होता. हमारा प्लान बिल्कुल साफ था. अगर गेंद आपके एरिया में नहीं आ रही है तो सामने वाले खिलाड़ी को स्ट्राइक पर ले आओ और उसे प्लान्स पर काम करने दो.'
वान डर डुसें ने आगे कहा,
'मैं विकेट की पेस का सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रहा था. मेरे कुछ शॉट्स तो फील्डर्स के पास भी जा रहे थे. ऐसे में शुरुआत में वहां थोड़ा दबाव था. लेकिन डेविड IPL से ही जिस तरह की फॉर्म में है. उन्होंने उसी फॉर्म को बरकरार रखा और एक बेहतरीन पारी खेलकर मुझे भी उस दबाव से बाहर निकाल लिया.'
उन्होंने आगे कहा,
'जैसे-जैसे मिलर ने एक-दो छक्के लगाए. मैच का मोमेंटम हमारी तरफ शिफ्ट होने लगा, और हम ये बात जानते थे कि अगर हम इसे आखिर तक ले जाएंगे तो हम लक्ष्य के करीब पहुंच सकते हैं.'
वान डर डुसें ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल और पारी के 17वें ओवर का भी ज़िक्र किया. जिसमें उन्होंने 22 रन लेकर मैच को लगभग खत्म कर दिया. उन्होंने कहा,
'मैं उन्हें लगातार देख रहा था. पूरे IPL वो शानदार रहे. उनके पास कमाल की धीमी गति की गेंदें हैं. इसलिए मैं जानता था कि पहली दो गेंदों पर दो छक्के खाने के बाद वो धीमी गेंद करेंगे. इसके बाद आपको उस गेंद को देखकर मारना था. हालांकि मारने के लिए वो बेहद मुश्किल गेंद थी.'
उन्होंने आगे कहा,
'उन्होंने भरपूर एनर्जी और डेप्थ के साथ ये गेंद फेंकी. लेकिन वो एक इंसान ही हैं, इसलिए कभी ना कभी तो वो मिस करेंगे ही. हालांकि आवेश खान आज बहुत ज़्यादा मिस नहीं करके गए. ऐसे में बतौर बल्लेबाज़ आपको सिर्फ संयम दिखाना होता है और जब वो अच्छी गेंदें फेंके तो मज़बूत बने रहना होता है.'
IPL से चीज़ें सीखने पर वान डर डुसें ने कहा,
'मैंने बहुत सारे IPL के मुकाबले देखे. मुझे अंदाज़ा था कि गेंदबाज़ क्या करने वाले हैं. बात अगर कंडीशन्स की करें तो भारत की कंडीशन्स साउथ अफ्रीका से अलग हैं. मैंने यहां दो महीने या उससे थोड़ा अधिक वक्त गुज़ारा है. ज्यादा नहीं खेला, लेकिन इन परिस्थितियों में रहा, गर्मी में रहा. इसके लिए अभ्यस्त हो गया.'
उन्होंने आगे कहा,
'हमारे बहुत से खिलाड़ियों ने इस साल IPL खेला है, जिसने हमें पहले मुकाबले में मदद भी की. वैसे भी हमारा इतिहास रहा है सीरीज़ का पहला मुकाबला हारकर वापसी करने का. लेकिन IPL की मदद से हमने खुद को जल्द चीज़ों में ढाल लिया.'
इस सीरीज का दूसरा मैच 12 जून को कटक में खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका से हार पर राहुल द्रविड़ ने क्या कहा: