The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Rangana Herath becomes second Sri Lankan to claim Test hat-trick

दुनिया के बेस्ट खब्बू फिरकीबाज़ ने हैट्रिक ले ली

ये क्या बात हुई कि इंडिया का प्लेयर होगा तभी ताली बजावेंगे. सच्चे क्रिकेट भक्त हो तो खेल का सम्मान करो.

Advertisement
Img The Lallantop
रंगना हेराथ.
pic
कुलदीप
5 अगस्त 2016 (Updated: 5 अगस्त 2016, 08:51 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हैट्रिक हो गी भाई! ये क्या बात हुई कि इंडिया का प्लेयर होगा तभी ताली बजावेंगे. सच्चे क्रिकेट भक्त हो तो खेल को सम्मान दो. बढ़िया गेंदें गिराईं पट्ठे ने. अरे वही, श्रीलंका वाला. रंगना हेराथ. लेफ्ट आर्म स्पिनर है. शुरू में इतना सही नहीं लगता था. लेकिन अब टॉप क्लास बोलिंग कर रिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भाई ने तीन बॉल में तीन शिकार किए. एडम वोजेस, पीटर नेविल और मिशेल स्टार्क.

वीडियो देखो

https://www.youtube.com/watch?v=blrtqb67j8Q इसके साथ हेराथ हैट्रिक झटकने वाले श्रीलंका के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. बहुत सारे लोग उन्हें टेस्ट हिस्ट्री का बेस्ट लेफ्ट आर्म स्पिनर कह रहे हैं. टेस्ट मैचों में किसी लेफ्ट आर्म स्पिनर की बेस्ट परफॉर्मेंस का रिकॉर्ड भी उनके नाम ही है. इसी साल मई में हेराथ ने 300 विकेट पूरे किए थे. 71 मैचों में उनके नाम 313 विकेट हैं. वो मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास के बाद श्रीलंका के सबसे कामयाब टेस्ट बोलर हैं.
हेराथ ने 1999 में टेस्ट डेब्यू किया था. लेकिन वो क्या कहते हैं 'छाप', छाप नहीं छोड़ पाए थे. उस टाइम मुरली की तूती बोलती थी. 2009 में उन्होंने कामयाब कमबैक किया पाकिस्तान के खिलाफ. और फिर श्रीलंका के मेन स्पिनर बन गए. महेला जयवर्धने उन्हें मुरलीधरन के बाद श्रीलंका का सबसे अच्छा बोलर कहते थे.
दूसरी इनिंग में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी हेराथ के नाम है. वो 7 बार ये कारनामा कर चुके हैं. वैसे ये वीडियो देखते हुए इरफान पठान वाली हैट्रिक भी याद आती है. क्या इनस्विंग कराता था पट्ठा. जाने किसकी नज़र लग गई. https://www.youtube.com/watch?v=SfaYtjsSAfU

Advertisement