The Lallantop
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, अब टीम ने जवाब दिया है

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एड हॉक समिति के संयोजक ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की हार पर सवाल उठाए थे.

Advertisement
Rajasthan royals, match fixing, ipl
राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक IPL 2025 कुछ खास नहीं रहा है (Image- PTI)
pic
रिया कसाना
22 अप्रैल 2025 (Published: 05:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला. राजस्थान की टीम मात्र 2 रनों से हारी. लेकिन विवाद तब शुरू हुआ जब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एड हॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने इशारों में मैच फिक्सिंग का आरोप लगा दिया. अब इस पर राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइज का जवाब आया है. 

राजस्थान रॉयल्स ने राज्य के मुख्यमंत्री, खेल मंत्री, खेल सचिव से जयदीप बिहानी की शिकायत की है और सख्त कार्रवाई की अपील भी की है. टीम के सीनियर अधिकारी दीप रॉय ने बिहानी के बयानों को गलत, निराधार और बिना सबूत के कही गई बात बताया.

राजस्थान रॉयल्स ने क्या कहा?

राजस्थान रॉयल्स ने आरोपों पर अधिकारिक बयान जारी किया. इस बयान में कहा,

‘हम एड हॉक समिति के संयोजक द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत मानते हैं. इस तरह के दिए गए बयान न सिर्फ गुमराह करते हैं बल्कि राजस्थान रॉयल्स, रॉयल्स मल्टी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (RMPL), राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल और बीसीसीआई की छवि और साख को भी खराब करते हैं. वह क्रिकेट को भी कलंकित करते हैं.’

फ्रेंचाइजी ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और सरकार के साथ अपनी 18 साल की साझेदारी और बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों पर चल रहे अपने काम पर जोर दिया. रॉयल्स ने स्पष्ट किया कि वे टूर्नामेंट के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार और बीसीसीआई के के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं.

क्या हुआ था राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मुकाबले में?

19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स का सामना हुआ था. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी. LSG ने तेज गेंदबाज आवेश खान को गेंद थमाई. आरआर की तरफ से ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर क्रीज पर मौजूद थे. आवेश ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 8 रन डिफेंड किए. इसके बाद न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में बिहानी ने इसी हार पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा,

'अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान को आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन चाहिए थे वह फिर भी हार गए. यह समझ से परे है और कुछ तो गड़बड़ है.'

बिहानी ने यह भी कहा कि राजस्थान रॉयल्स एडहॉक कमेटी को कोई जानकारी नहीं देता हैं. 

बताते चलें कि राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं. वहीं टीम की कप्तानी संजू सैमसन के हाथों में है. आईपीएल का यह सीजन राजस्थान के लिए कुछ खास नहीं रहा है. टीम अंकतालिका में 8वें स्थान पर है. 

वीडियो: विराट कोहली ने जश्न मनाया तो नाराज हो गए श्रेयस अय्यर

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement