The Lallantop
Advertisement

'इस बार दिखेगी अलग इंग्लिश टीम'... एकमात्र टेस्ट से पहले राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को चेताया!

1 जुलाई से खेला जाएगा इकलौता टेस्ट मैच.

Advertisement
Rahul dravid and Rohit sharma
सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया (PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
21 जून 2022 (Updated: 21 जून 2022, 12:21 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टीम एकमात्र टेस्ट मैच और तीन वनडे, तीन T20 खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. ये टेस्ट मैच 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाना है. यह दोनों देशों के बीच पिछले साल की सीरीज का बचा हुआ मुकाबला है. और टीम इंडिया ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

भारतीय टीम इस वक्त पांच मैच की इस टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से आगे है. और टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज़ पर कब्जा करने की कोशिश करेगी. हालांकि भारत इस टेस्ट को ड्रॉ कराकर भी सीरीज अपने नाम कर सकता है. लेकिन ये इतना आसान नहीं होने वाला है. ऐसा हम नहीं, बल्कि टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कह रहे हैं.

'हालात पिछले साल से अलग'

टीम के कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि इस साल हालात पिछले साल से काफी अलग होने वाले हैं. द्रविड़ ने कहा,

'यह टेस्ट मैच रोमांचक होने वाला है. हमारे लिए यह सिर्फ एक टेस्ट मैच नहीं है बल्कि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स से जुड़ा है. यह उन खिलाड़ियों के लिए भी अहम है, जिन्होंने पिछले साल इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया और हमें बढ़त दिलाने में भूमिका निभाई थी. वे सीरीज को जीतने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बहुत उत्सुक हैं.’

द्रविड़ ने आगे कहा,

‘जब हम पिछले साल इंग्लैंड से भिड़े थे, तो परिस्थितियां कुछ अलग थीं. वे न्यूजीलैंड से हारकर आ रहे थे. लेकिन इस बार वो न्यूजीलैंड को हरा चुके हैं. हालांकि हमारी टीम भी काफी मजबूत है, इसलिए मैं एक अच्छे मैच की उम्मीद कर रहा हूं. मुझे टेस्ट क्रिकेट देखना, खेलना और कोचिंग करना काफी अच्छा लगता है और मैं इसके लिए तैयार हूं.’

दोनों टीम्स में काफी बदलाव

साल 2021 में हुई सीरीज का आखिरी मैच मैनचेस्टर स्थित ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाना था, लेकिन अब इसे एजबेस्टन भेज दिया गया. इस बार दोनों ही टीम्स काफी बदली-बदली नजर आएंगी. भारत और इंग्लैंड दोनों ही ओर बड़े बदलाव हो चुके हैं. अब दोनों टीम्स के मैनेजमेंट से लेकर हेड कोच और कप्तान तक बदल गए हैं.

जब पिछली बार दोनों टीम्स का मुकाबला हुआ था, तब भारत के हेड कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली थे. जबकि इस बार हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा हैं. वहीं इंग्लैंड की टीम में भी काफी कुछ बदल चुका है. पिछली बार टीम के कोच क्रिस सिल्वरवुड और कप्तान जो रूट थे. वहीं इस बार हेड कोच ब्रेंडन मैकलम और नए कप्तान बेन स्टोक्स हैं.

हार्दिक पर किसने कह दी इतनी बड़ी बात

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement