वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में परचम लहराने वाली मुक्केबाजों से मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी से मिलने के बाद तीनों खिलाड़ी काफी खुश नजर आए.

निकहत जरीन (Nikhat Zareen). इस्तांबुल में हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में परचम लहराने के बाद सबकी जुबान पर इनका नाम छा गया है. पिछले कुछ समय से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली निकहत से बुधवार, 1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. गोल्ड मेडल जीतने वाली निकहत के साथ पीएम ने मनीषा मौन और परवीन हूडा से भी मुलाकात की. मनीषा और परवीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया था.
पीएम मोदी से मिलने के बाद तीनों बॉक्सर काफी खुश नजर आईं. पीएम ने इन तीनों खिलाड़ियों को उनकी जर्सी के ऊपर अपना ऑटोग्राफ भी दिया. वहीं तीनों खिलाड़ियों ने अपने बॉक्सिंग गलव्स पीएम को भेंट में दिए.
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएंबेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत देश का मान बढ़ाने वाली इन एथलीट्स को पीएम मोदी ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा,
एथलीट्स ने ट्वीट कर जताई खुशी‘मुक्केबाज निकहत जरीन, मनीषा मौन और परवीन हूडा से मिलकर खुशी हुई, जिन्होंने महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत को गौरवान्वित किया. हमने उनकी जीवन यात्रा पर काफी अच्छी बातचीत की, जिसमें खेल के प्रति जुनून और उनकी जिंदगी के बारे में बातें शामिल थीं. उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’
प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद निकहत ने उनके साथ ली गई सेल्फी को शेयर करते हुए ट्वीट किया,
‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर से मुलाकात सम्मान की बात. धन्यवाद सर.’
वहीं मनीषा मौन ने ट्वीट कर लिखा,
निकहत को मिला बड़ा इनाम‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हमारे लिए सम्मान की बात. आपकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिए शुक्रिया.’
निकहत जरीन के गृह राज्य तेलंगाना की सरकार ने मुक्केबाज के लिए बड़ी पुरस्कार राशि की घोषणा की है. राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने निकहत जरीन को दो करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. साथ ही ISSF जूनियर विश्व कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली निशानेबाज ईशा सिंह को भी सरकार ने दो करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. नकद पुरस्कार के अलावा राज्य सरकार ने दोनों को बंजारा हिल्स या जुबली हिल्स में आवासीय प्लॉट आवंटित करने का भी निर्णय लिया है.
निकहत ने रचा था इतिहासवर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 52 किलोग्राम कैटेगरी में निकहत जरीन ने थाईलैंड की जिटपॉन्ग जुटामस को 5-0 से मात देकर गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ ही 25 साल की निकहत जरीन ये मुकाम हासिल करने वाली पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर बन गयी. उनसे पहले एमसी मैरीकॉम ने इस चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड छह बार गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाला था.
IPL 2022 में आकर छा जाने वाले विदेशी प्लेयर्स!