The Lallantop
Advertisement

पहले टेस्ट में जेसन होल्डर को अंपायरिंग करने के लिए क्यों कह रहे हैं लोग?

होल्डर ने पहली पारी में लिए छह विकेट.

Advertisement
Img The Lallantop
England vs West Indies First Test के दूसरे दिन के हीरो रहे Jason Holder (एपी फोटो)
pic
सूरज पांडेय
10 जुलाई 2020 (Updated: 10 जुलाई 2020, 01:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच एजीस बाउल टेस्ट चल रहा है. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बैटिंग की. लेकिन जेसन होल्डर और शैनन ग्रेबिएल के आगे मेजबान टिक नहीं पाए. इंग्लैंड की टीम 204 रन पर सिमट गई. होल्डर ने छह, जबकि गेब्रिएल ने चार विकेट लिए. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. हालांकि टेस्ट के पहले दो दिनों का खेल देखने के बाद लोगों ने सबसे ज्यादा चर्चा अंपायरिंग पर की. बता दें कि कोरोना के चलते इस सीरीज में दोनों मैदानी अंपायर इंग्लैंड के ही हैं. इन दोनों ने मैच के दूसरे दिन कई ग़लत निर्णय दिए. दो दशक से ज्यादा वक्त के बाद पहली बार इंग्लैंड में हो रहे टेस्ट में दोनों ही लोकल अंपायर्स हैं.

# खराब अंपायरिंग

टेस्ट के दूसरे दिन केटलबोरो के दो फैसले DRS के जरिए बदले गए. कॉमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट के जरिए इन ग़लतियों को स्वीकारने की सलाह दी. चोपड़ा ने ट्वीट किया,
'हम अक्सर सही साबित होने पर 'बेहतरीन रिव्यू 'कहते हैं, लेकिन 'खराब अंपायरिंग' इतनी बार नहीं कहते. आप समझ सकते हैं कि ऐसा क्यों है, लेकिन अगर आप आज के युग में ग़लतियां करते हैं, तो इन्हें स्वीकारना चाहिए... कम से कम कभी-कभी ही.'
वेस्टइंडीज़ के कैप्टन जेसन होल्डर ने मैच में दो सटीक रिव्यू लिए. उनकी इन कॉल्स से खुश लोगों ने उन्हें विजिटिंग टीम का अंपायर बनाने की मांग कर डाली. 47 साल के केटलबोरो इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन अंपायर्स में से एक हैं. वह पिछले साल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए वर्ल्ड कप सेमी-फाइनल में भी अंपायर थे.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के इस मैच में तीन नायाब चीज़ें दिखीं हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement