पहले टेस्ट में जेसन होल्डर को अंपायरिंग करने के लिए क्यों कह रहे हैं लोग?
होल्डर ने पहली पारी में लिए छह विकेट.
Advertisement

England vs West Indies First Test के दूसरे दिन के हीरो रहे Jason Holder (एपी फोटो)
# खराब अंपायरिंग
टेस्ट के दूसरे दिन केटलबोरो के दो फैसले DRS के जरिए बदले गए. कॉमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट के जरिए इन ग़लतियों को स्वीकारने की सलाह दी. चोपड़ा ने ट्वीट किया,'हम अक्सर सही साबित होने पर 'बेहतरीन रिव्यू 'कहते हैं, लेकिन 'खराब अंपायरिंग' इतनी बार नहीं कहते. आप समझ सकते हैं कि ऐसा क्यों है, लेकिन अगर आप आज के युग में ग़लतियां करते हैं, तो इन्हें स्वीकारना चाहिए... कम से कम कभी-कभी ही.'
वेस्टइंडीज़ के कैप्टन जेसन होल्डर ने मैच में दो सटीक रिव्यू लिए. उनकी इन कॉल्स से खुश लोगों ने उन्हें विजिटिंग टीम का अंपायर बनाने की मांग कर डाली.We often say ‘excellent review’ when it turns out right....but don’t say ‘poor umpiring’ that often. You can understand why....but if you get it wrong often in the age of ‘umpire’s call’, it must be called out...at least, occasionally 🙌 #ENGvWI #TestCricket
— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 9, 2020
47 साल के केटलबोरो इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन अंपायर्स में से एक हैं. वह पिछले साल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए वर्ल्ड कप सेमी-फाइनल में भी अंपायर थे.Why not ask Jason Holder to become the on-field umpire.
— Junia (@mjstainbank) July 9, 2020
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के इस मैच में तीन नायाब चीज़ें दिखीं हैं