The Lallantop
Advertisement

IPL को लेकर जय शाह के दावे पर बौखलाया पाकिस्तान!

'इस मामले में अन्य बोर्ड्स से बात करनी चाहिए.'

Advertisement
Jay Shah - Sourav Ganguly - Rohit Sharma
जय शाह - सौरव गांगुली - रोहित शर्मा (फोटो - PTI)
pic
गरिमा भारद्वाज
16 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL). बीते कुछ दिनों से ये टूर्नामेंट चर्चा में है. पहले IPL मीडिया राइट्स की वजह से. और अब BCCI सेक्रेटरी जय शाह के ICC से IPL के लिए ढाई महीने की विंडो ले आने के लिए. जय शाह IPL को ICC के FTP कैलेंडर में फिट कराने जा रहे हैं. अब इसी पर हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड की प्रतिक्रिया आई है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कहना है कि वो विभिन्न देशों के क्रिकेट बोर्ड्स से बात करना चाहते हैं. क्योंकि उन्हें लगता है कि IPL के FTP में फिट हो जाने से इंटरनेशनल सीरीज़ पर फर्क पड़ सकता है. इसलिए इस पर बात होनी बहुत जरूरी है.

न्यू इंडियन एक्सप्रैस के अनुसार एक PCB सोर्स ने कहा,

‘ICC की बोर्ड मीटिंग जुलाई में बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान होगी. और इस मुद्दे पर शायद वहां पर बात होगी.’ 

इसके साथ ही PCB ऑफिशल ने यह भी कहा कि वो क्रिकेट में पैसा आते देख खुश हैं. लेकिन हर साल BCCI के टॉप इंटरनेशनल प्लेयर्स को बुक करने के प्लान का असर इंटरनेशन द्विपक्षीय सीरीज़ पर पड़ सकता है. सोर्स ने कहा,

‘मिस्टर जय शाह ने कहा है कि BCCI अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन इतनी सारी लीग्स के साथ और IPL के विस्तार की योजना को देखते हुए इसके बारे में अन्य क्रिकेट बोर्ड से बातचीत की जानी चाहिए.’

#क्या बोले थे जय शाह? 

आपको बताए, PCB की तरफ से ये प्रतिक्रिया जय शाह के बयान के बाद आई है. बीते दिन जय शाह ने न्यूज़ एजेंसी PTI को बताया था कि वो ICC से IPL के लिए ढाई महीने का FTP स्लॉट ले आए है.

जय शाह ने कहा, 

‘यह एक ऐसा पहलू है, जिस पर हमने काम किया है. आपको बता दें कि अगले ICC FTP कैलेंडर में IPL के लिए ढाई महीने की आधिकारिक विंडो होगी, ताकि सभी टॉप इंटरनेशनल क्रिकेटर भाग ले सकें. हमने विभिन्न बोर्ड्स के साथ-साथ ICC के साथ भी इसको लेकर चर्चा की है.’

#क्यों परेशान है PCB?

पाकिस्तान के खिलाड़ी साल 2008 में हुए मुंबई अटैक के बाद से ही IPL का हिस्सा नहीं बन पाए है. साल 2008 में ही खेले गए IPL के पहले एडिशन में कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी पहली और आखिरी बार दिखे थे. बीते सालों से पाकिस्तान और इंडिया के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज़ भी नहीं खेली गई. हालांकि, पाकिस्तान अक्सर इन सीरीज़ की डिमांड करता है. लेकिन भारत का रुख इस मामले में साफ है. वे ICC या एशियन इवेंट्स के अलावा पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहते.

ऋषभ पंत की कप्तानी पर विश्वास खोते सुनील गावस्कर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement