पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाजों का स्वर्णिम अभियान जारी
रुबीना फ्रांसिस और मनीष नरवाल की जोड़ी ने जीता गोल्ड मेडल.

फ्रांस के शैतेरू शहर में चले रहे पैरा निशानेबाजी विश्व कप 2022 (Para Shooting World Cup) में भारत का स्वर्णिम सफर जारी है. भारत की झोली में अब तक कुल तीन गोल्ड मेडल आ चुके हैं. इंडिविजुअल इवेंट्स में दो गोल्ड मेडल आने के बाद बुधवार को मिक्सड डबल्स इवेंट में भी भारत ने गोल्ड मेडल जीता.
नरवाल-फ्रांसिस ने जीता गोल्डरुबीना फ्रांसिस और मनीष नरवाल की जोड़ी ने पैरा-शूटिंग वर्ल्ड कप की P6 कैटेगरी के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड डबल्स इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया. नरवाल और फ्रांसिस की जोड़ी ने चीन के यांग चाओ और मिन ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता. नरवाल और फ्रांसिस ने खिताबी मुकाबले में यांग चाओ और मिन ली की चीनी जोड़ी को 17-11 से हराया. भारतीय जोड़ी ने कुल 274.3 पॉइंट्स हासिल किए. टोक्यो पैरालंपिक्स के गोल्ड मेडलिस्ट नरवाल ने अंतिम छह शॉट में 138.7 पॉइंट्स हासिल किए. उन्होंने लगातार 10 और नौ के स्कोर बनाए. वहीं फ्रांसिस ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. दोनों खिलाड़ियों ने क्वॉलिफाइंग इवेंट में 565 के स्कोर के साथ एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया.
पीएम मोदी ने दी बधाईइस ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने भी दोनों एथलीट को बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा,
श्रीहर्ष देवरेड्डी को भी मिला गोल्ड‘10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस की जोड़ी पर गर्व है. उन्हें इस स्पेशल जीत के लिए बधाई. साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’
इससे पहले मंगलवार को श्रीहर्ष देवरेड्डी ने 10 मीटर एयर राइफल SH2 इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया था. इसके साथ ही वो पेरिस पैरालंपिक्स 2024 के लिए कोटा हासिल करने वाले दूसरे भारतीय पैरा शूटर बन गए. रामकृष्ण ने गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए 253.1 का स्कोर बनाया.
अवनि ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्डइन मेडल्स से पहले अवनि लेखरा ने 10m एयर राइफल में गोल्ड तो जीता ही, अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. अवनि ने 250.6 पॉइंट्स बनाकर अपने ही 249.6 के वर्ल्ड रिकॉर्ड को सुधारा. पोलैंड की एमिलिया बाब्सका ने 247.6 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता और एना नॉरमन ने 225.6 के साथ ब्रॉन्ज जीता. गोल्ड मेडल के साथ अवनि ने पेरिस 2024 के लिए भी अपनी जगह पक्की कर ली.
अवनि लेखरा ने स्वर्ण पदक के साथ तोड़ डाला अपना ही विश्व रिकॉर्ड