The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Pakistani cricket team to play against UAE Mohsin Naqvi confirmed asia cup

पाकिस्तानी टीम का ड्रामा खत्म, UAE से मैच भी होगा और एंडी पायक्रॉफ्ट पर अभी सस्पेंस

पाकिस्तान क्रिकेट टीम तमाम ड्रामों के बाद आखिरकार UAE के खिलाफ मैच खेलने को तैयार हो गई है. मैच भारतीय समयानुसार रात 8 की जगह रात 9 बजे से शुरू होगा

Advertisement
PAK vs UAE, CRICKET, Asia cup
UAE के खिलाफ मैच खेलेगी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (फोटो: AFP)
pic
रविराज भारद्वाज
17 सितंबर 2025 (Published: 07:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम तमाम ड्रामों के बाद आखिरकार UAE के खिलाफ मैच खेलने को तैयार हो गई है. मैच एक घंटे की देरी से शुरू होगा. यानी ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 की जगह रात 9 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस शाम 8.30 बजे होगा. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी की तरफ से इस खबर की पुष्टि की गई है. नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी चेयरमैन हैं.

ESPNCricinfo में छपी खबर के मुताबिक मोहसिन नकवी ने X पर पोस्ट किया,

पाकिस्तान टीम को दुबई क्रिकेट स्टेडियम के लिए रवाना होने को कहा गया है. आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी.

दरअसल, पाकिस्तानी टीम का भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे होटल से निकलने का समय निर्धारित था. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी बोर्ड की तरफ से खिलाड़ियों को होटल में ही रुकने को कहा गया. पाकिस्तानी मीडिया ने यहां तक दावा कर दिया कि टीम ने एशिया कप का बहिष्कार कर दिया है. लेकिन कुछ देर बाद ही ये साफ हो गया कि पाकिस्तानी टीम मुकाबला खेलने जा रही है.

अगर पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले को खेलने से मना करती तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाती. क्योंकि ग्रुप A से टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. वहीं पाकिस्तान के मैच नहीं खेलने की स्थिति में UAE को दो पॉइंट मिल जाते और टीम चार पॉइंट के साथ सुपर-4 में पहुंच जाती.

ये भी पढ़ें: Asia Cup: बॉयकॉट का गुब्बारा फुस्स, ICC ने मैच रेफरी को नहीं हटाया, फिर भी UAE संग मैच खेलेगी टीम

पूरा मामला क्या है?

दरअसल, भारत से मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तानी टीम को एक और जिल्लत झेलनी पड़ी थी. मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हैंडशेक नहीं किया था. बाद में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टीम इंडिया पहलगाम हमले में मारे गए लोगों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है, इसीलिए उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं किया था.

इसके बाद पाकिस्तान ने अपील की थी कि भारत के खिलाफ मैच में रेफरी रहे एंडी पायक्रॉफ्ट को उनके सभी मैचों से हटाया जाए. हालांकि ऐसा हुआ नहीं. ICC ने पहले पायक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की मांग खारिज की, फिर पाकिस्तान के खिलाफ मैचों से भी उन्हें हटाने की अपील को नहीं माना. इस पूरे घटनाक्रम को पाकिस्तान के ताजा फैसले से जोड़कर देखा जा रहा है.

पाकिस्तानी टीम के मैनेजर नवीद चीमा ने ACC से शिकायत दर्ज कर यह भी आरोप लगाया था कि पायक्रॉफ्ट के कहने पर ही दोनों कप्तानों ने टीमशीट एक-दूसरे को नहीं दी थी. उनका कहना था कि पायक्रॉफ्ट ने ही कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाने की सलाह दी थी. दोनों टीमों ने टॉस और वॉर्मअप के दौरान भी एक-दूसरे से बात नहीं की. दोनों कप्तानों ने टीमशीट सीधे मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को सौंपी.

वीडियो: सूर्यकुमार यादव को गाली देने के बाद Irfan Pathan पर क्या बोले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर Mohammad Yousuf?

Advertisement