सोशल लिस्ट में आज बात वायरल एयरपोर्ट्स की. सोशल मीडिया पर लखनऊ, पटना और दिल्लीके एयरपोर्ट के वीडियोज और फोटोज वायरल हैं. बिहार के फुलवारी शरीफ़ स्टेशन से आएवीडियो के बाद लोगों ने पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा पर चिंता जताई और स्टेशन के पासएयरपोर्ट होने पर मज़े भी लिए. वहीं लखनऊ के नादरगंज फ्लाईओवर पर प्लेन देखने केलिए भीड़ लगती है.