The Lallantop
Advertisement

शर्मिंदा हुए वसीम अकरम, 1965 से अब तक पाकिस्तान ने नहीं देखा था ये दिन!

पाकिस्तान वाले अपने घर में बांग्लादेश से हार गए. इस हार के बाद टेस्ट रैंकिंग्स में वह नंबर आठ पर आ गए हैं. साल 1965 से अब तक, पाकिस्तान का टेस्ट रैंकिंग में इतना बुरा हाल नहीं हुआ था.

Advertisement
PAKvsBAN, Wasim Akram
वसीम शर्मिंदा हैं (AP, PTI)
pic
सूरज पांडेय
7 सितंबर 2024 (Updated: 7 सितंबर 2024, 07:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में हुई टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से हरा दिया. इस हार के बाद से ही टीम की घनघोर आलोचना हो रही है. इस हार ने पाकिस्तान का एक और नुकसान किया है. वो लोग अब ICC टेस्ट रैंकिंग्स में आठवें नंबर पर आ गए हैं. ये साल 1965 के बाद उनकी सबसे खराब रैंक है. और इन सब मामलों से पूर्व कप्तान वसीम अकरम बहुत दुखी हैं.

AFP के मुताबिक अकरम बोले,

'वह जिस तरह अच्छी पोजिशन से हारे, पूर्व प्लेयर, कप्तान और खेलप्रेमी के रूप में मैं शर्मिंदा हो गया. मुझे ये चीज समझ ही ना आई.'

दोनों ही टेस्ट पाकिस्तान ने मजबूत होने के बाद गंवाए. पहले टेस्ट में इन्होंने पहली पारी घोषित की. और दूसरे में तो बांग्लादेश के छह विकेट सिर्फ़ 26 रन पर गिरा लिए. लेकिन दोनों ही बार इन्हें हार मिली. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में विकेट-कीपर लिटन दास ने मेहदी हसन मिराज़ के साथ मिलकर कमाल की साझेदारी की. इस साझेदारी के दम पर ना सिर्फ़ बांग्लादेश मुश्किल से निकला, बल्कि अंत में टेस्ट मैच के साथ सीरीज़ भी अपने नाम की. अपनी बात आगे बढ़ाते हुए अकरम बोले,

'यह बड़ा झटका है और अभी हमारी क्रिकेट एक दोराहे पर आ खड़ी हुई है. हम अपने घर में लगातार हार रहे हैं, ये हमारी क्रिकेट की क्वॉलिटी के बारे में बहुत कुछ कहता है.'

यह भी पढ़ें: बाबर आज़म को फिर लगेगा झटका, रिज़वान का फायदा कराने की तैयारी में है PCB

बांग्लादेश से मिली हार के बाद पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद भी बहुत निराश दिखे थे. उन्होंने सीरीज़ के बाद कहा था,

'ये बहुत ज्यादा निराशाजनक है. खासतौर से जब आप होम सीज़न शुरू करते हैं, ये ऐसी चीज है जिसे लेकर हम सभी लोग बहुत उत्साहित रहते हैं. हमने इस मौके के लिए 10 महीने इंतजार किया. ये कहानी लगभग एक जैसी ही है, ऑस्ट्रेलिया की तरह. हमने अपने सबक नहीं सीखे. मैं सोचता हूं कि वक्त आ गया है जब हमें एहसास करना होगा कि हमने वहां सोचा था कि हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन मैच फ़िनिश नहीं हो रहे थे. हमें इस पर काम करना होगा.'

बता दें कि अकरम ने अपने पूरे जीवन में पाकिस्तानी टेस्ट टीम का इतना बुरा हाल नहीं देखा. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ये टीम 1965 के बाद पहली बार ICC टेस्ट रैंकिंग्स में इतना नीचे है. अकरम का जन्म साल 1966 में हुआ था. मौजूदा टेस्ट रैंकिंग्स में पाकिस्तान से नीचे बस, बांग्लादेश, आयरलैंड, ज़िम्बाब्वे और अफ़ग़ानिस्तान की टीम्स हैं. वेस्ट इंडीज़ और श्रीलंका ने एक-एक पायदान चढ़ते हुए सातवें और छठे नंबर पर कब्जा किया हुआ है.

न्यूज़ीलैंड नंबर पांच, साउथ अफ़्रीका चार, इंग्लैंड तीन, टीम इंडिया नंबर दो और ऑस्ट्रेलिया नंबर एक की पोजिशन पर कायम है. रेटिंग्स की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पास 124, भारत के पास 120, इंग्लैंड के पास 108 और साउथ अफ़्रीका के पास 104 रेटिंग पॉइंट्स हैं. इनके अलावा कोई भी टीम रेटिंग पॉइंट्स में तीन अंकों तक नहीं पहुंच पाई है.

वीडियो: पाकिस्तान को हराने के बाद लिटन दास के साथ हुई पार्टनरशिप के बारे में क्या बता गए मेहंदी हसन मिराज ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement