टेस्ट सीरीज़ में बांग्लादेश से पाकिस्तान की हार पर बोले अकरम, 'मैं शर्मिंदा हो गया'
पाकिस्तान अब ICC टेस्ट रैंकिंग्स में आठवें नंबर पर आ गया है. ये साल 1965 के बाद पाकिस्तानी टीम की सबसे खराब रैंक है.
Advertisement
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने कहा है कि पाकिस्तानी टीम के हालिया प्रदर्शन से वो शर्मिंदा हुए हैं. बता दें कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में हुई टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से हरा दिया. इस हार के बाद से ही टीम की आलोचना हो रही है. इस हार ने पाकिस्तान का एक और नुकसान किया है. पाकिस्तान अब ICC टेस्ट रैंकिंग्स में आठवें नंबर पर आ गया है. ये साल 1965 के बाद पाकिस्तानी टीम की सबसे खराब रैंक है. और इससे पूर्व कप्तान वसीम अकरम बहुत दुःखी हैं.