कर्नाटक में एक अंतरजातीय विवाह करने वाली महिला की कथित तौर पर उसके पिता ने हत्याकर दी. यह घटना समाज के कुछ हिस्सों में आज भी व्याप्त सम्मान-आधारित हिंसा कीकड़वी सच्चाई को उजागर करती है. खबरों के अनुसार, विवाह के समय महिला गर्भवती थी औरपरिवार द्वारा उसके विवाह के विकल्प का विरोध करने के बाद उस पर बेरहमी से हमलाकिया गया. इस मामले ने व्यापक आक्रोश पैदा कर दिया है. पूरा घटनाक्रम समझने के लिएदेखिए वीडियो.