The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • PAK vs NZ Khushdil shah fight with fans dragged away by security PCB issues statement

न्यूजीलैंड ने हराया तो दर्शकों से भिड़ने चला गया पाकिस्तानी क्रिकेटर, तस्वीरें हैरान करने वाली हैं!

Pakistani Cricket Team के प्लेयर Khushdil Shah की दर्शकों से लड़ाई की तस्वीरें सामने आई हैं. इस मामले पर PCB ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया है.

Advertisement
Khsuhdil Shah, PAK vs NZ, Fans
खुशदिल शाह ने फैन्स के साथ की लड़ाई (फोटो: X)
pic
रविराज भारद्वाज
5 अप्रैल 2025 (Updated: 5 अप्रैल 2025, 09:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तानी क्रिकेट (Pakistani Cricket Team) में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. टीम को जहां पहले होस्ट नेशन होते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में फजीहत झेलनी पड़ी. वहीं, इसके बाद न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) में पहले T20I और फिर ODI सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है. अब इस टीम से जुड़े एक क्रिकेटर की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो देखकर हर कोई हैरान रह गया. तस्वीरें हैं क्रिकेटर खुशदिल शाह (Khushdil Shah) की. दर्शकों से लड़ाई करते. जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बयान जारी करना पड़ा है.

दरअसल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 अप्रैल को सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला गया. मैच में पाकिस्तानी टीम को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इससे ज्यादा चर्चे पाकिस्तानी टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर खुशदिल शाह की हुई. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक वाकया मैच खत्म होने के बाद का है. जब पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे. इसी दौरान कुछ दर्शकों ने कथित तौर पर खिलाड़ियों को लेकर निजी टिप्पणियां की. जिसके बाद खुशदिल भड़क गए और वो दर्शकों से लड़ाई करने चले गए.

सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य और सुरक्षाकर्मी उन्हें बाहर लेकर गए. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें खुशदिल एक फैन के साथ बहस करते हुए देखे जा सकते हैं.

PCB ने जारी किया बयान

इस पूरे वाकये को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का बयान भी सामने आया है. जिसमें कहा गया,

मैच के दौरान कुछ विदेशी दर्शकों ने मैदान पर मौजूद क्रिकेटरों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट ने विदेशी दर्शकों की तरफ से अपने खिलाड़ियों के खिलाफ अभद्र भाषा का सख्त विरोध किया. जब पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए, तो क्रिकेटर खुशदिल शाह ने दर्शकों से ऐसा न करने की गुजारिश की. इसके जवाब में अफगानी दर्शकों ने पश्तो भाषा में और अधिक अभद्रता शुरू कर दी, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. पाकिस्तानी टीम की शिकायत के बाद स्टेडियम के अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और उन दो उपद्रवी दर्शकों को बाहर निकाल दिया.

खुशदिल शाह की बात करें तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान भी विवादों में फंसे थे. खुशदिल ने पहले T20I मैच में बल्लेबाजी करते वक्त न्यूजीलैंड के बॉलर जैक फॉक्स को टक्कर मारी थी. इस वजह से उनपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया था. साथ ही उन्हें तीन डिमेरिट पॉइंट भी दिए गए थे. बात मैच की करें तो 42-42 ओवर के इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 264 रन बनाए. टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 221 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया. इससे पहले कीवी टीम ने T20I सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था.

वीडियो: 'जब करना था, तब...', रोहित के हार्दिक और MI से 'रिश्तों' पर फिर उठे सवाल, ऐसा क्या बोल गए?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement