पाकिस्तान ना हारी, ना खराब खेली, फिर भी टॉस के बाद ही अकरम-वकार ने टीम को जमकर सुना दिया!
शाहीन शाह अफरीदी PAK vs AUS टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं. पेसर को इस मैच में रेस्ट दे दिया गया है.
.webp?width=210)
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के खिलाफ टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) नहीं खेल रहे हैं. पेसर को इस मैच में रेस्ट दे दिया गया है. और टीम मैनेजमेंट और शाहीन अफरीदी के इस फैसले को लेकर पाकिस्तानी दिग्गजों वसीम अकरम (Wasim Akram) और वकार यूनिस (Waqar Younis) ने नाराजगी जाहिर की है.
फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत के दौरान टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को लेकर सवाल खड़े करते हुए वसीम अकरम ने कहा,
‘’इस मैच के बाद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है. शाहीन अफरीदी पाकिस्तान T20I टीम के कप्तान हैं, लेकिन T20 की परवाह किसे है. मैं समझ सकता हूं कि T20I में एंटरटेनमेंट होता है और क्रिकेट बोर्ड को इससे फायदा भी होता है. यहां तक कि प्लेयर्स को भी फायदा होता है. लेकिन क्रिकेटर्स को ये समझना होगा कि टेस्ट क्रिकेट ही सबकुछ है. ये तय करना होगा कि किस फॉर्मेट को प्राथमिकता दी जाए.''
अकरम ने आगे कहा,
‘’जब हम ये बात करते हैं कि 20 साल पहले सिडनी टेस्ट मैच में क्या हुआ था, तो ये मैच सबको याद होगा. लेकिन एक रात पहले T20I मैच में क्या हुआ था, इस बारे में किसी को नहीं पता है. इन खिलाड़ियों को सीखना होगा कि आपको महान प्लेयर बनना है या फिर करोड़पति बनना है. आप ये दोनों बन सकते हैं लेकिन थोड़ी समझदारी दिखानी होगी.''
ये भी पढ़ें: क्या T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे विराट-रोहित? ये खबर BCCI की टेंशन बढ़ा देगी
वहीं वकार यूनिस ने भी टीम मैनेजमेंट और शाहीन अफरीदी के इस फैसले को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने चैनल 7 से बात करते हुए कहा,
''यह मेरे लिए बेहद चौंकाने वाला फैसला था. क्योंकि मैं यह उम्मीद कर रहा था कि शाहीन इस टेस्ट मैच में खेलेंगे. वो पिछले टेस्ट में अच्छी लय में भी नज़र आए थे. उनके भीतर पुराने शाहीन की झलक दिखाई दे रही थी और उनकी पेस भी लगातार बेहतर होती जा रही थी. ऐसे में मैं इस फैसले से बेहद हैरान हूं.''
दरअसल पाकिस्तानी टीम तीन मैच की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी है. ऐसे में तीसरे टेस्ट में शाहीन अफरीदी के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें रेस्ट दिया गया है. ताकि वो 12 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T20I सीरीज के लिए फ्रेश फील करें.
PAK vs AUSमैच के बारे में बताते चलें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों ओपनर बिना खाता खोले आउट हो गए. 100 रन के अंदर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. लेकिन मोहम्मद रिजवान ने आगा सलमान के साथ छठे विकेट के लिए 94 रन की महत्वपूर्ण पार्टनरशिप कर टीम को कुछ हद तक संभाला. रिजवान 88 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पाकिस्तान की पारी फिर से लड़खड़ा गई. फिर आमिर जमाल की शानदार 82 रन की पारी के दम पर पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन बनाए. सिडनी टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 6 रन बना लिए थे.
वीडियो: क्या इंडियन क्रिकेट टीम चोकर है? वेंकटेश प्रसाद ने क्या कहा?