The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • No Petrol At Station In Lahore, No Cash In ATM former cricketer Mohammad Hafeez frustrated with Pakistan Authorities

पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट कर बताया, 'पाकिस्तान में खत्म हो गया पेट्रोल-कैश'!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल-राउंडर मोहम्मद हफीज़ ने पाकिस्तान में चल रही परेशानियों पर बात की है. उन्होंने आम जनता के सामने आ रही पेट्रोल और पैसों की किल्लत को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने सीधे तौर पर पाकिस्तान के राजनेताओं पर निशाना साधा है.

Advertisement
मोहम्मद हफीज. फोटो: Twitter
मोहम्मद हफीज. फोटो: Twitter
pic
विपिन
25 मई 2022 (Updated: 25 मई 2022, 04:54 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल-राउंडर मोहम्मद हफीज़ ने पाकिस्तान में चल रही परेशानियों पर बात की है. उन्होंने आम जनता के सामने आ रही पेट्रोल और पैसों की किल्लत को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने सीधे तौर पर पाकिस्तान के राजनेताओं पर निशाना साधा है.

बुधवार को पाकिस्तान के इस स्टार ऑल-राउंडर ने ट्वीट किया,

'लाहौर में किसी पेट्रोल स्टेशन पर पेट्रोल नहीं बचा है, और ना ही ATM में कैश बचा है. राजनैतिक फैसलों से आम लोग क्यों परेशानी उठाएं.'

मौजूदा समय में पाकिस्तान के राजनीतिक हालात बहुत अच्छे नहीं हैं. पाकिस्तान में 10 अप्रैल को तख्ता पलट देखा गया था. उस वक्त पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर रहे इमरान खान को नो कॉन्फिडेंस मोशन के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

10 अप्रैल को नो कॉन्फिडेंस वोट पड़े और वो पाकिस्तान के इतिहास में पहले ऐसे प्रधानमंत्री बने, जिन्हें नो कॉन्फिडेंस वोट के जरिए अपने पद से हटना पड़ा. इमरान खान की जगह विरोधी पार्टी के शाहबाज़ शरीफ को मुल्क का प्रधानमंत्री बनाया गया है. उन्हें इमरान के जाने के ठीक एक दिन बाद 11 अप्रैल को मुल्क का नया वज़ीर ए आज़म घोषित किया गया.

हालांकि इसके बाद से आ रही खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी रुपया लगातार गिर रहा है. पाकिस्तान अस्थिरता की तरफ बढ़ रहा है. वहां की अर्थव्यवस्था भी बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है. हालांकि ऐसा नहीं है कि तख्ता पलट होने के बाद ही पाकिस्तान के आर्थिक हालात बिगड़े हुए हैं. पड़ोसी मुल्क इससे पहले से ही IMF के मोटे कर्ज़ तले दबा हुआ है. और इमरान खान की सरकार के दौरान महंगाई का मुद्दा बहुत बड़ा रहा था.

ऐसे में हफीज़ ने अपने इस ट्वीट में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और मौजूदा पीएम शाहबाज़ शरीफ को भी टैग किया है. जिससे वो आम जनता की इन परेशानियों को समझ सकें. मोहम्मद हफीज़ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. जिसमें उन्होंने 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीती है. हफीज़ ने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 12,000 इंटरनेशनल रन्स और 250 विकेट्स अपने नाम किए हैं. हफीज़ पाकिस्तान टीम के कप्तान भी रहे हैं.

IPL 2022: रियान पराग पर ट्विटर वासियों ने उठाए सवाल, देखिए कैसे हुए ट्रोल

Advertisement