पाकिस्तान के स्टार बॉलर को न्यूजीलैंड के फिन एलन ने इतना कूटा कि हमेशा याद रहेगा
सीरीज के पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 46 रनों से हरा दिया. शानदार बैटिंग के लिए मिशेल को प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड मिला.

शाहीन अफरीदी. पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म पेसर और स्विंग बॉलर. अफरीदी को इस वक्त दुनिया के टॉप बॉलर्स में गिना जाता है. लेकिन उनके लिए टी20 कप्तान के तौर पर पहला मैच कुछ खास नहीं रहा. न्यूजीलैंड के साथ खेले गए पहले टी20 मैच में अफरीदी ने एक ओवर में 24 रन खाए (Finn Allen scores 24 in Shaheen Afridi over). ये मैच का तीसरा ओवर था. न्यूजीलैंड के बैटर फिन एलन ने अफरीदी को दम भर कूटा.
12 जनवरी को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. मैच का पहला ओवर पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी ने डाला. अफरीदी ने दूसरी गेंद पर डेवन कॉनवे को पवेलियन भेज दिया. पहला ओवर शानदार रहा. अफरीदी ने एक रन देकर एक विकेट लिया. लेकिन अफरीदी का दूसरा ओवर में स्वागत छक्के के साथ हुआ.
दूसरे ओवर की पहली गेंद पर फिन एलन ने अफरीदी को छक्का जड़ा. अगली तीन गेंदों पर तीन चौके पड़े. पांचवी गेंद पर एलन ने अफरीदी को फिर से छक्का जड़ा. ओवर की आखिरी गेंद डॉट रही. लेकिन फिर भी एलन ने अफरीदी को एक ओवर में 24 रन जड़ दिए.
अफरीदी ने अपने अगले ओवर में वापसी की. 17वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मिशेल का विकेट लिया. मिशेल ने 27 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली. अफरीदी ने इस ओवर में 8 रन दिए. चौथे ओवर में अफरीदी ने एक और विकेट लिया. अफरीदी ने कुल 4 ओवरों में 46 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने हरायामैच में पाकिस्तानी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 226 रन बनाए. टीम की तरफ से फिन एलन ने 15 गेंदों पर 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. कप्तान विलियमसन ने 42 गेंदों पर 57 रन बनाए. वहीं मिशेल ने 27 गेंदों पर 61 रन बनाए. मिशेल ने अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के जड़े. टीम के लिए चैपमैन ने 11 गेंद खेलकर 26 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से कप्तान शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट, हारिस रउफ ने 2 और अब्बास अफरीदी ने 3 विकेट लिए.
226 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत काफी सधी हुई रही. तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर टीम को पहले झटका लगा. सईम अय्यूब ने 8 गेंदों पर 27 रन बनाए. मोहम्मद रिज़वान ने 14 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली. इसके बाद बाबर आजम ने 35 गेंदों पर 57 रन बनाए. टीम का लोअर मिडिल ऑर्डर कुछ खास नहीं कर सका. इफ्तिखार अहमद ने 24 रन की पारी खेली. इसके अलावा आमेर जमाल ने 14 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम 18 ओवर में 180 रन पर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 4 विकेट लिए. वहीं मिल्न और सियर्स ने दो-दो विकेट चटकाए. ईश सोढ़ी ने एक विकेट लिया. मैच में अपनी शानदार बैटिंग के लिए मिशेल को प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड मिला.
वीडियो: T20 विश्वकप: बोल्ट को झटका देने के लिए कोहली ने मस्त प्लान बनाया है!