The Lallantop
Advertisement

ODI World Cup: पाकिस्तान को बड़ा झटका, बाहर हो सकते हैं नसीम शाह!

भारत के खिलाफ मैच में नसीम चोटिल हो गए थे. कंधे में लगी चोट के स्कैन पाकिस्तानी टीम और फ़ैन्स के लिए चिंता का सबब है.

Advertisement
Naseem Shah could be out of cricket till PSL 2024
2024 तक क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं नसीम (तस्वीर - ट्विटर)
pic
पुनीत त्रिपाठी
16 सितंबर 2023 (Published: 08:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Asia Cup 2023 के सुपर-4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा हराया. 228 रन से मिली जीत में पाकिस्तान को हार से भी ज्यादा नुकसान हुआ. इस मैच में पाकिस्तान के दो पेसर्स को इंजरी हुई. हारिस रऊफ और नसीम शाह. दोनों खिलाड़ी मैच और टूर्नामेंट, दोनों से बाहर हो गए. अब रिपोर्ट्स बता रही हैं कि नसीम शाह (Naseem Shah injury) लंबे वक्त के लिए क्रिकेट से बाहर हो सकते हैं.

ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक नसीम को दाहिने कंधे में चोट लगी थी. भारत के खिलाफ बॉलिंग करते हुए 46वें ओवर में नसीम ने ग्राउंड छोड़ दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नसीम पर तेज़ी से एक्शन लिया और दुबई में उनका स्कैन करवाया. पाकिस्तान टीम को जितना अंदाज़ा था, नसीम की चोट उससे गहरी है. स्कैन से ऐसे संकेत मिले हैं कि नसीम पूरे साल क्रिकेट से दूर हो सकते हैं. मतलब, उनका वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होना लगभग तय हो गया है.  

वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. ये सीरीज़ दिसंबर में खेली जानी है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक नसीम इस टेस्ट सीरीज़ से भी बाहर हो सकते हैं. हालांकि अभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नसीम के दूसरे स्कैन का इंतज़ार कर रहा है. दूसरे स्कैन के बाद ही पता चलेगा चोट कितनी गंभीर है. इसकी बाद ही टीम के डॉक्टर्स आगे की ट्रीटमेंट पर फैसला लेंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक नसीम 2024 पाकिस्तान सुपर लीग से भी बाहर हो सकते हैं.

ज़मान ख़ान ने ली थी जगह

एशिया कप से बाहर होने के बाद तेज़ गेंदबाज़ ज़मान ख़ान ने नसीम शाह को रिप्लेस किया था. सुपर-4 के अहम मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया था. इस हार के बाद पाकिस्तान फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया था.

डेब्यू के बाद नसीम का सफर

नसीम डेब्यू के बाद से ही पाकिस्तानी बॉलिंग अटैक का अहम हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अपना करियर शुरू किया और धीरे-धीरे अपनी टीम के लिए हर फॉर्मेट बॉलर बन गए. नसीम-शाहीन और हारिस रऊफ की तिकड़ी को दुनिया की सबसे शानदार पेस अटैक्स में से एक माना जाता है. वनडे क्रिकेट में डेब्यू के बाद से नसीम पाकिस्तान के सबसे शानदार बॉलर रहे हैं. 14 मैच में इस युवा बॉलर ने 32 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका औसत सिर्फ 17 का रहा है.

नसीम पहले भी इंजरी से जूझ चुके हैं. 17 साल की उम्र में हुई एक इंजरी ने नसीम को 14 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रखा था. जुलाई 2022 के बाद से हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी ने मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 2,732 बॉल डाले हैं. वहीं नसीम ने अकेले 2,246 बॉल्स किए हैं. ये दर्शाता है कि पिछले एक साल में उन पर कितना वर्कलोड रहा है.

नसीम शाह ने भारत के खिलाफ एशिया कप में खेले गए दोनों मुकाबलों में शानदार गेंदबाज़ी की थी. उन्होंने रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी को लगातार परेशान किया था.

ये भी पढ़ें - IND vs PAK: कोहली बने मैन ऑफ द मैच, गंभीर ने जो कहा, फैन्स में पक्का बहस छिड़ेगी!

वीडियो: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, एक प्लेयर की तारीफ कर बोले...!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement