The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Mumbai Indians Mentor Sachin Tendulkar advises son Arjun Tendulkar to keep working hard for success and chances

सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन को बताया, सेलेक्ट ना होने पर क्या करें!

बैटिंग ग्रेट सचिन तेंडुलकर ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस में लगातार बेंच पर बैठे अपने बेटे अर्जुन तेंडुलकर को क्या सलाह दी है. अर्जुन को इस सीजन भी रोहित शर्मा की टीम ने एक भी मौका नहीं दिया.

Advertisement
Sachin and Arjun Tendulkar
सचिन-अर्जुन (Courtesy: Twitter)
pic
पुनीत त्रिपाठी
24 मई 2022 (Updated: 24 मई 2022, 09:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बैटिंग ग्रेट सचिन तेंडुलकर ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस में लगातार बेंच पर बैठे अपने बेटे अर्जुन तेंडुलकर को क्या सलाह दी है. अर्जुन को इस सीजन भी रोहित शर्मा की टीम ने एक भी मौका नहीं दिया. ये अर्जुन का मुंबई इंडियंस में लगातार दूसरा सीजन था. अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने साल 2022 के ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था. मुंबई इंडियंस का पूरा सीजन खराब होने के बाद भी अर्जुन को मौका नहीं मिला. अर्जुन बाएं हाथ के फास्ट बोलर हैं. और लोअर मिडल आर्डर में बैटिंग करने की भी क़ाबिलियत रखते हैं.

रोहित शर्मा और उनकी टीम ने इस सीजन कई नए प्लेयर्स को प्लेइंग XI में जगह दी है. डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय और संजय यादव, जैसे कई नाम हैं जिन्हें इस सीजन मौके मिले हैं. यहां तक कि बीच सीजन टिमल मिल्स की जगह आए ट्रिस्टन स्टब्स को भी कुछ मैच में मौके मिले. डेवाल्ड और तिलक को शुरुआती दौर में ही मौका मिल गया था. जबकि कार्तिकेय और संजय को आखिरी के मैचेज में खेलने का मौका मिला. आपको ये भी बता दें कि पहले आठ मैच हारकर मुंबई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी. और फ़ैन्स लगातार अर्जुन के डेब्यू की मांग कर रहे थे.

सचिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर फ़ैन्स से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अर्जुन को क्या नसीहत दी थी. एक फैन ने सचिन से पूछा कि क्या वो बेटे अर्जुन को इस सीजन खेलते हुए देखना चाहते थे? इस पर सचिन ने जवाब दिया कि उन्होंने अर्जुन से कहा है कि वो मेहनत करते रहें. यही एक तरीका है, जिससे आगे चलकर उन्हें मौके मिलेंगे.

सचिन ने कहा,

‘ये थोड़ा अलग सा सवाल है. मैं क्या सोचता हूं ये जरूरी नहीं है. सीजन अब खत्म हो चुका है. क्रिकेट के बारे में मैंने अर्जुन से हमेशा कहा है कि ये रास्ता मुश्किल है और रहेगा. आपने क्रिकेट खेलना इसलिए शुरू किया था क्योंकि आपको क्रिकेट से प्यार है. तो वही करते रहिए. कड़ी मेहनत करते रहिए और रिजल्ट आते रहेंगे.’

सचिन मुंबई इंडियंस के मेंटॉर भी हैं. ऐसे में अक्सर लोग पूछते हैं कि सचिन के होते हुए अर्जुन को मौके क्यों नहीं मिल रहे? इस बारे में सचिन ने बताया कि उन्होंने कभी टीम सेलेक्शन में हस्तक्षेप नहीं किया. सचिन ने कहा,

‘सेलेक्शन की बात करें तो मैंने कभी सेलेक्शन में कोई हिस्सा नहीं लिया है. ये काम मैं टीम मैनेजमेंट पर छोड़ देता हूं. मैंने हमेशा ऐसे ही काम किया है.’

मुंबई इंडियंस पर लौटें तो उनके लिए ये सीजन भूलने लायक था. 14 में से सिर्फ चार मैच जीतकर मुंबई टेबल पर 10वें स्थान पर रही.

नेतानगरी: राज्यसभा चुनाव का तिहाड़ जेल कनेक्शन शो में पता चल गया

Advertisement