गोपालगंज के मुकेश ने दिल्ली के लिए कमाल कर दिया!
हैदराबाद में ऐसे जीती वॉर्नर की टीम.

मुकेश कुमार. गोपालगंज से आने वाले दाहिने हाथ के मीडियम पेस बोलर. मुकेश IPL में दिल्ली के लिए खेलते हैं. और 24 अप्रैल, सोमवार को उन्होंने कमाल कर दिया. स्कोरकार्ड देखेंगे तो आप शायद ही मुकेश का कमाल समझ पाएं. इसलिए चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.
दिल्ली ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ़ 144 रन बनाए थे. वॉर्नर का पहले बैटिंग करने का फैसला गलत साबित होता दिख रहा था. लेकिन दिल्ली की बोलिंग यूनिट ने ऐसा नहीं होने दिया. उन्होंने दिल्ली को सात रन से जीत दिला दी. मैच के बाद अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. लेकिन इस जीत में मुकेश ने कमाल का काम किया.
# Mukesh Kumar Last Overमुकेश ने अपने तीन ओवर में 27 रन दिए. इस आंकड़े में अभी तक कुछ खास नहीं लग रहा होगा. लेकिन अगर हम आपको उनके एक-एक ओवर का हाल बताएं तो शायद आप समझ जाएं कि मुकेश ने कितना बड़ा काम किया है. इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे मुकेश ने अपना पहला ओवर पावरप्ले में फेंका.
पारी के इस चौथे ओवर में सिर्फ सात रन आए. और इस सात में से चार तो आखिरी गेंद पर आए. इसके बाद मुकेश को 18वां ओवर मिला. इस वक्त SRH को जीत के लिए 18 गेंदों पर 38 रन चाहिए थे. और मुकेश के इस ओवर में डेविड वॉर्नर की मिसफील्ड के चलते इसमें 15 रन आ गए.
19वें ओवर में नॉर्क्या ने 10 रन दिए. आखिरी ओवर में अब सिर्फ़ छह रन चाहिए थे. और क्रीज़ पर थे सुंदर और येनसन. सुंदर ने अब तक 11 गेंदों पर 20 रन बना लिए थे. बचे हुए तेरह रन बनाना आसान सा काम लग रह था. लेकिन मुकेश कुछ अलग सोचकर आए थे. लेकिन मुश्किलें बहुत थीं.
ओवर से पहले ही दिल्ली के एक और फील्डर को सर्कल में लाना पड़ा. ओवररेट के चलते उनकी टीम पर यह फाइन लगा. अब सर्कल के बाहर चार प्लेयर लेते हुए मुकेश को 13 रन डिफेंड करने थे. उन्होंने पहली गेंद सातवें स्टंप पर डाली. 138KMPH की स्पीड वाली इस गेंद पर सुंदर ने दो रन ले लिए.
अगली गेंद. छठे स्टंप पर आई 139KMPH की स्पीड वाली वाइड यॉर्कर. सुंदर इसे डॉट खेल गए. तीसरी गेंद फिर से सेम स्पीड, चौथे स्टंप पर आई फुललेंथ. एक रन आया. अब चौथी गेंद पर सामने थे मार्को येनसन. 141 की स्पीड वाली ये गेंद लो फुलटॉस थी. येनसन ने किसी तरह इस पर सिंगल लिया.
पांचवीं गेंद. मिडल और लेग पर फुल लेंथ. सुंदर फिर सिंगल ही ले पाए. आखिरी गेंद. मिडल स्टंप पर आई यॉर्कर. येनसन इस पर एक भी रन नहीं ले पाए. मुकेश ने इस ओवर में सिर्फ़ पांच रन दिए और दिल्ली को सात रन से जीत दिला दी.
वीडियो: धोनी रिव्यू सिस्टम KKR के खिलाफ भी कमाल कर दिया