15 जनवरी 2019 (Updated: 15 जनवरी 2019, 08:29 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वन-डे मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने फिर से बोर्ड पर 298 रनों का भारी-भरकम स्कोर टांग दिया है. बॉलिंग करते हुए भुवनेश्वर के अलावे लगभग सभी बॉलर्स पिटे. पिटे तो पिटे लेकिन मोहम्मद सिराज ने तो पिटने का रिकॉर्ड ही बना दिया.
सिराज का आज वन-डे डेब्यू मैच था और डेब्यू मैच में खूब धुलाई हुई. सिराज ने दस ओवर में 76 रन दिए, बिना एक भी विकेट लिए. इतने रन देने के साथ सिराज न चाहते हुए भी वन-डे डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा पिटने वाले भारतीय बॉलर्स की जमात में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. इनसे आगे सिर्फ घावरी हैं जो 1975 में 83 रन पिटे थे. उस वक़्त एक गेंदबाज़ एक पारी में 11 ओवर की बोलिंग करता था और घावरी ने भी कोटा पूरा किया था. प्रति ओवर रन के हिसाब से देखें, तो सिराज घावरी से ज्यादा पिटे हैं.
इससे पहले सिराज T-20 डेब्यू में भी सबसे ज्यादा रन देने का रेकॉर्ड बना चुके हैं. डेब्यू T20 मैच में सिराज चार ओवर में बिना विकेट लिए 53 रन पिटे थे. सिराज T-20 डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा पिटने वाले भारतीय बॉलर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. डेब्यू मैच में इनसे ज्यादा 57 रन सिर्फ जोगिंदर शर्मा 2007 वर्ल्ड कप में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ पिटे थे.
ऐसा अनचाहा रेकॉर्ड सिराज नहीं बनाना चाह रहे होंगे. लेकिन न चाहते हुए भी सिराज के नाम वन-डे और T20 डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं.
वीडियो- आईसीसी को इंडिया के इस पार्ट टाइम स्पिनर के बॉलिंग एक्शन पर शक है!