The Lallantop
Advertisement

ट्रेविस हेड झूठा है... DPS सिराज ने खोली बदतमीज ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज की पोल

ट्रेविस हेड ने एडिलेड में ना सिर्फ़ सिराज को गाली दी. बल्कि दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में झूठ भी बोला. ऐसा दावा किया है भारतीय टीम के पेसर और तेलंगाना पुलिस के DSP सिराज ने.

Advertisement
Mohammed Siraj, Travis Head
सिराज ने कहा हेड को झूठा (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
8 दिसंबर 2024 (Updated: 8 दिसंबर 2024, 07:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोहम्मद सिराज, DSP तेलंगाना. इनके साथ एडिलेड में ग़लत हो गया. ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ट्रेविस हेड का विकेट सेलिब्रेट करते DSP साब को बल्लेबाज ने सुना दिया. बदले में इन्होंने भी उसे निकल जाने का अग्रेसिव इशारा किया. अपने ही फ़ैन्स से भला-बुरा सुना. और फिर दिन का खेल खत्म हुआ तो जनाब हेड बवाल और बढ़ा गए. हेड ने सारी गलती सिराज की बता दी. और बोले कि वो बस सिराज की तारीफ कर रहे थे. वह जाने किस बात पर गुस्सा हो गए.

इस बात के बाद DSP साब को आगे आना पड़ा. DSP साब ने पंजाब पुलिस में DSP बनने से इनकार करने वाले हरभजन सिंह से बात करते हुए अपना पक्ष रखा. स्टार स्पोर्ट्स पर हुई इस चर्चा में सिराज बोले,

‘मुझे तो बोलिंग करने में बहुत मजा आ रहा था. बहुत अच्छा बैटल चल रहा था क्योंकि वो बहुत ही अच्छी बैटिंग किया. लेकिन जब वो अच्छी बॉल पर छक्का मारता है, तो अंदर से अलग ही जुनून आ जाता है. उसके बाद बोल्ड करके मैंने जो सेलिब्रेशन किया, फिर उसने जो मुझे गाली दी, वो टीवी पर सबने देखी. शुरू में मैं बस सेलिब्रेट कर रहा था. मैंने उसको कुछ बोला नहीं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जो ग़लत बात बोली है. वो झूठ बात है.’

यह भी पढ़ें: सिराज से भिड़े, अब भारतीय टीम को आचरण पर ज्ञान दे रहे हैं ट्रेविस हेड

सिराज ने आगे कहा कि वो सबका सम्मान करते हैं. लेकिन हेड ने जब गाली दी, तो उन्हें गुस्सा आ गया. सिराज ने कहा,

'कहीं से भी नहीं दिख रहा कि वो मुझे वेल बोल्ड बोल रहे हैं. फिर वो बोल रहा है कि तुम लोग अपने आपको ऐसा दिखाते हो. मतलब हम लोग हर किसी का सम्मान करते हैं. ऐसा नहीं है कि हम किसी का अपमान करते हैं. मैं हर प्लेयर का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट भद्र पुरुषों का खेल है. यहां ऐसा नहीं है कि किसी के साथ ग़लत करेंगे. लेकिन जो उसका तरीक़ा था, वो ग़लत था. मुझे अच्छा नहीं लगा, इसीलिए मैंने वैसा किया.'

इससे पहले, ट्रेविड हेड ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इस लड़ाई पर कहा था,

‘मैंने सिराज से कहा कि बढ़िया बोलिंग की, लेकिन उन्होंने उल्टा समझ लिया. जब उन्होंने मुझे बाहर जाने का इशारा किया, तब मैंने भी सुना दिया. हां, जिस तरह से ये सब हुआ उससे निराश हूं, लेकिन जो है यही है. अगर वो ऐसे रिएक्ट करना चाहते हैं, अगर वो खुद को ऐसे रिप्रेजेंट करना चाहते हैं, तो ये भी ठीक है.’

इस मामले पर सिराज को भारतीय लेजेंड सुनील गावस्कर ने भी सुनाया था. उन्होंने कहा था,

‘सिराज को ऐसा नहीं करना चाहिए था. हेड लोकल हीरो हैं. अगर सिराज बस उनके शतक की तारीफ़ कर देते, तो लोग उन्हें हीरो मानते. लेकिन हेड के साथ ऐसा करके वह विलेन बन गए. हेड एक या दो रन बनाकर नहीं आउट हुए, उन्होंने 140 रन मारे हैं.’

बता दें कि भारत ने ये मैच तीसरे दिन के पहले सेशन में ही गंवा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में दस विकेट की जीत दर्ज करते हुए सीरीज़ 1-1 से बराबर कर दी. हेड को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 140 रन बनाए थे. जबकि मिचल स्टार्क ने मैच में आठ विकेट निकाले, कप्तान पैट कमिंस ने सात और स्कॉट बोलैंड ने पांच विकेट अपने नाम किए.

वीडियो: सिराज से भिड़ने के बाद अब ट्रैविस हेड भारतीय टीम को आचरण पर सलाह दे रहे हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement