पृथ्वी को टीम इंडिया में वापसी करनी है तो ये रास्ता चुनना होगा!
मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ को लेकर कहा है कि उन्हें डॉमेस्टिक सर्किट में रन्स बनाने चाहिए.

पृथ्वी शॉ को लेकर भारतीय क्रिकेट के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ ने बात की है. मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ को लेकर कहा है कि उन्हें डॉमेस्टिक सर्किट में रन्स बनाने चाहिए. उनमें एक एक्स-फैक्टर ज़रूर है. मौजूदा भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं. जिन्हें भारतीय टीम में पृथ्वी के बाद मौका मिला है. लेकिन अब पृथ्वी की जगह टीम में नहीं बन पा रही.
हाल में ही आयरलैंड सीरीज़ के लिए कई खिलाड़ियों को मौका मिला. जिनमें राहुल त्रिपाठी भी एक नाम हैं. लेकिन इस दौरान पृथ्वी शॉ टीम इंडिया की किसी भी फ्यूचर प्लानिंग में नज़र नहीं आ रहे है. ऐसा भी नहीं है कि पृथ्वी का बल्ला नहीं बोल रहा. हाल में रणजी ट्रॉफी हो या फिर बीता IPL का सीज़न. जहां पर पृथ्वी शॉ ने ढेरों रन्स बनाए.
पृथ्वी की अनदेखी पर मोहम्मद कैफ ने उन्हें एक सलाह दी है. कैफ ने कहा है कि शॉ को डॉमेस्टिक क्रिकेट में जाकर रन्स बनाने चाहिए और अपने बेसिक्स पर काम करते रहना चाहिए. कैफ ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा,
'पृथ्वी शॉ अभी काफी युवा हैं. उनके साथ ही भारतीय टीम में इस वक्त बहुत सारे ओपनर्स हैं. वहां पर शुभमन गिल हैं, मयंक अग्रवाल हैं, केएल राहुल हैं, रोहित शर्मा हैं. हां, वहां पर मुकाबला तो है लेकिन अगर मैं शॉ की जगह होता तो मैं डॉमेस्टिक सर्किट में वापस जाता. वो मुंबई की टीम को वहां लीड कर रहे हैं जो कि फाइनल्स में है.'
पृथ्वी शॉ को भारत के लिए आखिरी बार साल 2021 में मौका मिला था. जब भारत की प्रमुख टीम इंग्लैंड में थी और दूसरी टीम को श्रीलंका भेजा गया था. कैफ ने आगे कहा,
'उन्हें वापस जाना चाहिए, रन्स बनाएं. उनके पास वापसी के लिए अभी बहुत समय है. मैंने उनके साथ काम किया है. उनके पास स्किल्स के साथ-साथ एक्स फैक्टर भी है. उन्हें जब भी भारत के लिए खेलने का मौका मिलेगा. वो तगड़ी वापसी करेंगे. लेकिन जैसा मैंने कहा, भारत के पास इस वक्त बहुत सारे अच्छे प्लेयर्स हैं. इसीलिए उन्हें आने वाली सीरीज़ के लिए मौका नहीं मिल पा रहा.'
कैफ ने टीम इंडिया में चुने गए राहुल त्रिपाठी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि त्रिपाठी ने लगातार IPL और डॉमेस्टिक सर्किट में रन्स बनाए हैं. कैफ ने कहा,
'जब मैंने सुना कि त्रिपाठी को टीम इंडिया में चुन लिया गया है तो मैं काफी खुश हुआ. क्योंकि वो उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने डॉमेस्टिक और IPL दोनों में बढ़िया प्रदर्शन किया है. चाहे KKR हो या SRH वो कमाल के बल्लेबाज़ हैं. जिस तरह से वो गेंद को हिट करते हैं वो कमाल है. नंबर तीन पर आकर वो स्पिन और तेज़ गेंदबाज़ों को अच्छे से खेलते हैं. मुझे उम्मीद है उन्हें खेलने का मौका मिलेगा.'
आयरलैंड के खिलाफ़ सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह सभी को आराम दिया गया है. ऐसे में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आयरलैंड दौरे के लिए 17 खिलाड़ियों की टीम चुनी गई है. भारत और आयरलैंड के बीच दो T20 मुकाबले 26 और 28 जून को खेले जाएंगे.