'साधारण गेंदबाज हैं आमिर'... रोहित के बयान पर अब क्या बोले आमिर?
'मैं रोहित शर्मा के बयान को गंभीरता से नहीं लेता.'

मोहम्मद आमिर. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़. अचानक से उनको रोहित शर्मा की याद आ गई है. वो भी छह साल पहले दिए गए बयान को लेकर. आमिर ने अब रोहित शर्मा के उस बयान का जवाब दिया है.
दरअसल रोहित शर्मा ने साल 2016 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच के बाद एक कमेंट किया था. जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर को एक साधारण गेंदबाज बताया था. इस मैच में आमिर ने महज़ 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे. आमिर ने इस मैच में रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और सुरेश रैना को आउट किया था.
अब रोहित के उस बयान का जबाव देते हुए आमिर ने कहा है कि जरूरी नहीं है कि सब मुझे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज़ मान ले. आमिर ने कहा,
‘रोहित हैं वर्ल्ड क्लास’‘मैं रोहित शर्मा के बयान को गंभीरता से नहीं लेता. हर किसी की अपनी राय होती है. और यह असंभव है कि सभी लोग मुझे वर्ल्ड क्लास बोलर के रूप में समझे. इसमें बुरा महसूस करने की कोई बात नहीं है. एक प्रोफेशनल के तौर पर हमें ऐसी चीजों को नेगेटिव तरीके से नहीं लेना चाहिए. आपका हर किसी के फेवरेट नहीं हो सकते.'
वहीं रोहित शर्मा के बारे में उन्होंने कहा कि मैं उनको एक वर्ल्ड क्लास बैट्समैन के तौर पर देखता हूं. आमिर ने कहा,
भारत के खिलाफ़ किया है अच्छा प्रदर्शन‘इसमें कोई शक़ नहीं है कि वह एक वर्ल्ड क्लास बैट्समैन हैं. मैंने हमेशा ही रोहित के सामने अच्छी गेंदबाजी की. और उन्हें मेरे खिलाफ खेलने में काफी कठिनाई हुई है. फिर भी मैं कहूंगा कि वो एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं.’
मोहम्मद आमिर को भारत के खिलाफ ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन जब भी ICC टूर्नामेंट्स में इन दोनों टीम्स का सामना हुआ, आमिर ने अपनी छाप छोड़ी है. साल 2016 एशिया कप में उन्होंने भारत के टॉप ऑर्डर को झकझोर दिया था. हालांकि इस मैच को भारत अपने पाले में करने में सफल रहा था.
वहीं साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी आमिर ने शानदार गेंदबाज़ी की थी. इस मुकाबले में भी आमिर ने भारतीय टॉप ऑर्डर के तीनों सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन को चलता किया था.
आमिर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से कुल 36 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 119 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 61 वनडे मैच में उनके नाम 81 विकेट हैं. आमिर ने पाकिस्तान के लिए 50 T20 मैच भी खेले हैं. इनमें उन्होंने 7.02 की इकॉनमी से 59 विकेट लिए. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मतभेद के चलते आमिर ने दिसंबर 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
रुतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी पर क्यों फूटा फैंस का गुस्सा?