The Lallantop
Advertisement

कोच ने कहा टेस्ट में वापसी कीजिए, प्लेयर बोला- होटल में नहीं रुक पाऊंगा!

'लिमिटेड ओवर्स ठीक, लेकिन अब टेस्ट नहीं.'

Advertisement
Moeen Ali brings curtains on his Test career
इंग्लैंड क्रिकेट टीम (AP)
pic
पुनीत त्रिपाठी
4 अक्तूबर 2022 (Updated: 4 अक्तूबर 2022, 01:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड ने हाल ही में खत्म हुई T20I सीरीज़ में पाकिस्तान को 4-3 से हराया. इस सीरीज़ में इंग्लैंड की अगुवाई मोईन अली ने की. सीरीज़ के बाद मोईन ने खुलासा किया कि इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकलम ने मोईन को टेस्ट टीम में वापसी का ऑफर दिया था. पर मोईन ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. और इसके पीछे उन्होंने जो वहज बताई, वो सुनकर आपका सर चकरा जाएगा.

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने बताया कि उन्होंने मैकलम से बात की. और उन्हें बताया कि क्यों वो टेस्ट टीम में वापसी नहीं करना चाहते. मोईन ने डेली मेल में अपने कॉलम में लिखा,

‘मेरी ब्रेंडन मैकलम से दिल खोलकर बातचीत हुई है. मैं खुद को एक और महीने होटल में रहते नहीं देख सकता. मैं अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा. मैकलम ने मुझे फोन किया और हमने काफी देर बात की. मैंने उनसे कहा कि बस हो गया. अब और टेस्ट क्रिकेट नहीं. वो समझते हैं. उन्हें वो फीलिंग मालूम है. टेस्ट क्रिकेट में बहुत मेहनत होती है. मैं 35 साल का हूं और मैं सब कुछ नहीं कर सकता.’

मोईन ने 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. 64 टेस्ट खेलते हुए मोईन ने 2914 रन बनाए हैं और 195 विकेट चटकाए हैं. उनका बैटिंग औसत 28.29 का रहा है. मोईन ने इंडिया के खिलाफ 16 टेस्ट में 55 विकेट्स चटकाए हैं.

इस कॉलम में मोईन ने आगे लिखा,

‘मैं अपना क्रिकेट एंजॉय करना चाहता हूं. मैं अपना फैसला (रिटायरमेंट का) बदल दूं और उसके बाद अच्छा प्रदर्शन ना कर पाऊं, तो सही नहीं रहेगा. मेरे करियर के उस पहलू पर अब दरवाजा बंद कर देना चाहिए. इंग्लैंड के लिए 64 टेस्ट मैच खेलना बहुत ख़ास रहा है. और ये एक सपना पूरे होने जैसा है.’

मोईन ने सितंबर 2021 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. मोईन ने बताया कि जून 2022 में मैकलम ने मोईन ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने पर बात की थी. मोईन वॉइट बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं, और इंग्लैंड की T20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा भी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ़ T20I सीरीज़ जीतने के बाद इंग्लैंड कr टीम दिसंबर में तीन मैच की टेस्ट सीरीज़ भी खेलेगी. ये मैच रावलपिंडी, मुल्तान और कराची में खेले जाने हैं.

भारतीय बैट्समैन सरफ़राज़ खान ने तोड़ा ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement