22 अगस्त 2016 (Updated: 21 अगस्त 2016, 05:07 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
सबसे फास्ट! मिचेल स्टार्क!
गेंद की स्पीड के हिसाब से नहीं. सबसे तेजी से विकेट लेने के हिसाब से.
ऑस्ट्रेलिया पेसर मिचेल स्टार्क दुनिया में सबसे तेज़ 100 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने 52 मैचों में ये कारनामा किया. कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में धनंजय डी सिल्वा को पवेलियन भेजकर उन्होंने 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.
इस मैच से पहले स्टार्क के 98 विकेट लिए थे. कुसल परेरा उनके 99वें शिकार बने. इस तरह उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर रहे सकलैन मुश्ताक़ का 1997 में बना रिकॉर्ड तोड़ डाला.
सक़लैन ने 53 मैचों में 100 वनडे विकेट लिए थे. गेंदों के मामले में भी स्टार्क सबसे तेज़ हैं. उन्होंने 100 विकेट का आंकड़ा छूने के लिए 2452 गेंदें फेंकी, जबकि पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने 2707 गेंदों में 100 विकेट लिए थे.
भारत की तरफ से सबसे तेज 100 वनडे विकेट इरफान पठान ने लिए हैं, 59 मैचों में. ऐसा करने वाले वे दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज हैं.