The Lallantop
Advertisement

क्रिकेट के इस फॉर्मेट में ज्यादा बेहतर साबित होंगे स्पीडस्टार उमरान मलिक!

T20 Cricket में तो खूब रन लुटा रहे हैं उमरान.

Advertisement
Umran Malik (PTI)
उमरान मलिक के लिए अहम सलाह (PTI)
12 जुलाई 2022 (Updated: 12 जुलाई 2022, 15:25 IST)
Updated: 12 जुलाई 2022 15:25 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उमरान मलिक (Umran Malik). IPL में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद से ही इस खिलाड़ी की लगातार चर्चा हो रही थी. इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में भी जगह मिल गई. आयरलैंड के खिलाफ़ T20I सीरीज में उमरान ने अपना डेब्यू भी कर लिया. इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ़ T20I मुकाबले में भी खेले.

हालांकि इन मुकाबलों में वह कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए. उन्होंने तेज बोलिंग तो की, लेकिन काफी रन भी खर्च किए. इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज मदन लाल ने उनके लिए एक अहम सलाह दी है. मदन लाल के मुताबिक उमरान को T20I से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया जाना चाहिए.

टेस्ट में मिले मौका

मदन लाल के मुताबिक उनके पास उन वेरिएशन का अभाव है. और इसकी क्रिकेट के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में बहुत जरूरत है. मदन लाल ने स्पोर्ट्स तक से कहा,

‘उन्हें T20I क्रिकेट की जगह टेस्ट मैच में ज्यादा मौके दें. उन्हें ऐसे ही सख्त बनाने की जरूरत है. एक तेज गेंदबाज के तौर पर मैं कहता हूं कि वह बहुत अच्छे बोलर हैं, लेकिन आपको उन्हें और बेहतर खिलाड़ी बनाना होगा. उनके पास वेरिएशन की कमी है. उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मौका दें जहां वह 10-15 ओवर गेंदबाजी कर सके और विकेट हासिल करने का हुनर ​​सीख सकें.’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा कि उमरान के पास बीच के ओवर्स में विकेट लेने की क्षमता है. मदन लाल ने कहा,

‘उमरान के पास बीच के ओवर्स में विकेट लेने की क्षमता है. हालांकि उनकी इकॉनमी बहुत अधिक है. आप देखेंगे कि T20 में उनकी गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी. मैंने पहले कहा था कि अगर आप विकेट नहीं लेते हैं. और गेंद को मूव नहीं कराते हैं, तो स्पीड ज्यादा काम की नहीं होगी. उनके पास अनुभव की कमी है, जो कि टेस्ट मैचों से आएगा. अगर मैं सेलेक्टर होता तो मैं उन्हें T20I टीम में नहीं लेता.’

बेहद खर्चीले रहे हैं उमरान

आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से उमरान मलिक को अभी तक 3 T20I मैच खेलने का मौका मिला है. जिसमें उन्हें दो विकेट मिले हैं. और इस दौरान उनकी इकॉनमी काफी ज्यादा रही है. उमरान ने 56 की औसत और 12.44 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ़ आखिरी T20I में उमरान ने चार ओवर में 56 रन खर्च किए थे.

क्रिकेट का वो किस्सा जिसने मुलर का करियर ही खत्म हो गया

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement