The Lallantop
Advertisement

'मैंने मारा पर वो कलाकार है', कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह थप्पड़ विवाद पर दी सफाई

IPL 2025 सीजन कई वजहों से सुर्खियों में रहा. जिसमें 29 अप्रैल को Kuldeep Yadav और Rinku Singh के बीच की वो "Slap Controversy" भी शामिल है. जब मैच खत्म होने के बाद कुलदीप ने रिंकू को थप्पड़ मार दिया था. अब कुलदीप यादव ने पहली बार इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement
kuldeep yadav rinku singh slap controversy in IPL 2025 dc kkr match
मैच के बीच में कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह के थप्पड़ मार दिया था (फोटो-X)
pic
अर्पित कटियार
3 जून 2025 (Published: 10:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 सीजन अपने आखिरी चरण में पहुंचने से बस एक मैच दूर है. साथ ही ये भी तय हो गया कि 18 साल में पहली बार IPL 2025 के इस सीजन को एक नया चैम्पियन मिलेगा. ये सीजन कई वजहों से सुर्खियों में रहा. जिसमें 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्पिनर कुलदीप यादव और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह के बीच का वो "थप्पड़कांड" भी शामिल है. जब मैच खत्म होने के बाद कुलदीप ने रिंकू को थप्पड़ मार दिया था. अब कुलदीप यादव ने पहली बार इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

उस मैच में क्या हुआ था?

29 अप्रैल को DC और KKR के बीच मैच के बाद एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जिसमें कुलदीप, रिंकू के साथ कुछ और प्लेयर बातचीत और मस्ती मजाक करते नजर आ रहे थे. फिर अचानक कुलदीप ने मजाक में रिंकू को थप्पड़ मार दिया. लेकिन रिंकू को यह अच्छा नहीं लगा. वह थोड़े हैरान और शर्मिंदा दिखे. इसके बाद कुलदीप ने उन्हें फिर से थप्पड़ मारा. इस बार रिंकू झल्ला गए. और उन्होंने गुस्से में कुलदीप यादव को कुछ बोला भी. दोनों फ्रैंचाइजी  ने इस बात पर ध्यान दिया और तुरंत स्पष्टीकरण जारी किया. जिसमें कहा गया कि दोनों खिलाड़ियों के बीच सब कुछ ठीक है. 

ये भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने लाइव टीवी पर रिंकू सिंह को थप्पड़ मारा, फैन्स ने बैन करने की मांग कर दी

कुलदीप यादव ने तोड़ी चुप्पी

घटना के एक महीने से ज्यादा समय के बाद, कुलदीप ने आखिरकार उस पर बात की है और रिंकू को "घर का लड़का" बताया. इंडियन एक्सप्रेस के आइडिया एक्सचेंज में जब कुलदीप से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,   

रिंकू घर का लड़का है. वह ज्यादातर मेरे घर पर ही रहता है. वह मेरे छोटे भाई जैसा है. अंडर-16 के दिनों से वह मेरे साथ है. लोगों ने कैमरे पर देखा कि मैंने उसे मारा लेकिन मैं आपको बता दूं कि वह एक कलाकार है. मैं लोगों को हमारे रिश्ते के बारे में क्या बता सकता हूं? लोग समझ नहीं पाते, और मैं इन बातों को समझा भी नहीं सकता.

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) मंगलवार, 3 अप्रैल को फाइनल में भिड़ेंगे, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

वीडियो: रिंकू सिंह के साथ हो रहा अन्याय, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने BCCI से किया सवाल!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement