राहुल का ऐसा रिकॉर्ड, पिछड़े पंत तो धोनी लिस्ट में ही नहीं!
केएल राहुल ने कमाल कर दिया. उन्होंने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ सेंचुरियन टेस्ट में बेहतरीन सेंचुरी मारी. राहुल ने अपनी बैटिंग के दम पर भारत को कठिन हालात से निकाला. और इसके साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया.

केएल राहुल ने कमाल कर दिया. उन्होंने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ सेंचुरियन टेस्ट में बेहतरीन सेंचुरी मारी. राहुल ने अपनी बैटिंग के दम पर भारत को कठिन हालात से निकाला. टेलेंडर्स के साथ मिलकर बहुत कीमती रन जोड़े. राहुल ने 137 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यह सेंचुरियन में राहुल की दूसरी टेस्ट सेंचुरी है.
साल 2021 में उन्होंने 260 गेंदों पर 123 रन बनाए थे. 27 दिसंबर 2023 को सेंचुरी पूरी करते ही वह इस मैदान पर दो शतक मारने वाले पहले विजिटिंग बैटर बन गए. राहुल ने इस पारी में चार छक्के और 14 चौके लगाए. 31 साल के राहुल ने इस सेंचुरी के साथ टेस्ट में अपनी वापसी को यादगार बना दिया. बीच में उनका प्रदर्शन थोड़ा खराब हुआ था, जिसके बाद राहुल को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: शार्दुल ठाकुर को सर पर लगी ऐसी चोट, फिर हाथ भी हुआ जख्मी, लेकिन...!
बाद में राहुल को इस टूर के लिए बैक-अप विकेट कीपर चुना गया. लेकिन लिमिटेड ओवर्स के बाद जब टेस्ट का नंबर आया, तो राहुल फ़र्स्ट-चॉइस विकेट कीपर हो गए. भारत ने वनडे सीरीज़ उनकी कप्तानी में खेली थी. और इसी दौरान राहुल ने कहा था कि वह टेस्ट में भी विकेट कीपिंग के लिए तैयार हैं. और मैनेजमेंट ने उनकी सुन ली. राहुल को मौका मिला. उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया. राहुल की सेंचुरी के दम पर ही भारतीय टीम 245 रन तक पहुंच पाई. राहुल ने 101 रन बनाए.
राहुल अब साउथ अफ़्रीका में सेंचुरी मारने वाले सिर्फ़ दूसरे भारतीय विकेट कीपर भी हैं. राहुल से पहले ऋषभ पंत ने यहां पर 100 रन बनाए थे. इन दोनों के अलावा कोई भी दूसरा भारतीय विकेट कीपर साउथ अफ़्रीका में टेस्ट सेंचुरी नहीं मार पाया था. इनके अलावा शतक के सबसे क़रीब बस महेंद्र सिंह धोनी पहुंच पाए थे. उन्होंने 90 रन बनाए थे. बात इस टेस्ट की करें, तो राहुल के बाद सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी विराट कोहली ने खेली. उन्होंने 38 रन बनाए. जबकि श्रेयस अय्यर ने 31 रन की पारी खेली. साउथ अफ़्रीका के लिए कगीसो रबाडा ने पांच विकेट निकाले.
वीडियो: भारत बनाम साउथ अफ्रीका 1st टेस्ट डे 2 में फिर होगी बारिश!