The Lallantop
Advertisement

तूफानी शतक के बाद भी 120 साल पुराना रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए जॉनी बेयरस्टो!

बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की धुआंधार बल्लेबाजी, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया.

Advertisement
JONNY BAIRSTOW (AP)
बेयरस्टो-स्टोक्स ने खेली तूफानी पारी (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
15 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow). क्रिकेट फ़ैन्स इस नाम को आसानी से भूल नहीं सकते. बेयरस्टो ने समय-समय पर अपने बल्ले से खूब तूफानी परियां खेली हैं. खासतौर से लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में उनकी बैटिंग देखने लायक होती है. लेकिन इसी बेयरस्टो ने इस बार टेस्ट क्रिकेट में गदर काट दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बेयरस्टो नाम का तूफान कीवी टीम को ले उड़ा. उनके ऐतिहासिक शतक और बेन स्टोक्स के साथ मिलकर T20 स्टाइल में की गई बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट को पांच विकेट से अपने नाम कर लिया.

बेयरस्टो इस मुकाबले में टीम के कोच ब्रेंडन मैकलम के अंदाज में बल्लेबाजी करते नज़र आए. बेयरस्टो ने महज़ 92 गेंद में 136 रन कूट दिए. इस तूफानी बल्लेबाज़ ने महज 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. हालांकि महज एक गेंद से वो एक बड़ा रिकॉर्ड बनाते-बनाते रह गए.

टूटता 120 साल पुराना रिकॉर्ड

बेयरस्टो ने 77 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. ये इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है. टीम के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड गिल्बर्ट जेसॉप के नाम है. जिन्होंने साल 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 76 गेंदों पर ये कारनामा किया था. यानी अगर बेयरस्टो दो गेंद पहले अपनी सेंचुरी पूरी करते तो ये रिकॉर्ड उनके नाम हो जाता.

बेयरस्टो ने अपनी इस तूफानी पारी में  14 चौके और सात छक्के लगाए. एक समय वो 51 गेंदों पर 51 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने गियर बदला और अगली 26 गेंदों पर 51 रन ठोक अपनी सेंचुरी पूरी कर ली.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो जीत के लिए इंग्लैंड को चौथी पारी में 72 ओवर्स में 299 रन बनाने थे. लेकिन टीम ने लक्ष्य को 50वें ओवर में ही हासिल कर लिया. टीम ने टी ब्रेक के बाद महज़ 11 ओवर में ही 125 रन ठोक डाले. बेयरस्टो ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ 121 गेंदों में 179 रन की साझेदारी की और टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया. स्टोक्स 70 गेंदों पर 75 रन बनाकर नॉट आउट रहे. उनकी इस पारी में 10 चौके और चार छक्के शामिल थे. ये नॉटिंघम के मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज है. इससे पहले साल 2004 में इंग्लैंड ने इसी टीम के खिलाफ 284 रन बनाकर मैच जीता था.
 

इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में 553 और दूसरी पारी में 284 रन बनाए थे. जबकि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 539 पर खत्म की थी. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. दोनों टीम के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 23 जून से हेडिंग्ली में खेला जाएगा.

 

भारतीय क्रिकेट टीम ने जब टेस्ट डेब्यू पर अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम को सिखाए कई सबक!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement