विराट के किस रिकॉर्ड की बराबरी कर गए जो रूट?
रूट ने तो अलग ही गदर काट रखा है.

जो रूट. इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान. रूट इस समय अपनी करियर की सबसे शानदार फॉर्म से गुज़र रहे है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में वो लगातार शतक लगा रहे है. पहले मैच के बाद रूट ने दूसरे मैच में भी सेंचुरी लगा दी है. और इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली, स्टीव स्मिथ के 27 टेस्ट शतकों की बराबरी भी कर ली है.
बीते डेढ़ सालों में यह जो रूट की 10वीं सेंचुरी है. वहीं, विराट कोहली के बल्ले से नवंम्बर 2019 से शतक नहीं आया है. इनके साथ अगर स्टीव स्मिथ का भी ज़िक्र करें, तो वह भी जनवरी 2021 से शतक नहीं लगा पाए हैं.
जो रूट की करारी फॉर्म पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी बात की है. कॉमेंट्री बॉक्स में बैठकर उन्होंने जो रूट के लिए कहा,
#कैसा है अब Fab 4 का हाल?‘इंग्लैंड के बढ़िया बल्लेबाज जो रूट के लिए 27वां शतक. बीते पांच टेस्ट मुकाबलों में उनका चौथा शतक. यह ना रुकने वाली रन मशीन हैं.’
आपको बताएं, टेस्ट क्रिकेट के फैब फोर का जब भी ज़िक्र होता था. तब भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन और इंग्लैंड के जो रूट को इस लिस्ट में शामिल किया जाता था. साल 2021 की शुरुआत तक विराट इस लिस्ट में टॉप पर थे. तब तक उनके नाम सबसे ज्यादा 27 टेस्ट शतक थे.
स्टीव स्मिथ उनसे एक स्टेप पीछे 26 शतक के साथ थे. और उनके बाद केन विलियमसन के नाम 24 शतक थे. और इंग्लैंड के जो रूट के नाम 17 सेंचुरी थी. लेकिन बीते डेढ़ सालों में अपनी शानदार फॉर्म के दम पर रुट ने 10 शतक लगाए. और विराट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
विराट की बराबरी करने के साथ जो रुट इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए है. उन्होंने ये मुकाम लॉर्ड्स में खेले गए पहले मैच में अर्जित किया था. अब इस रिकॉर्ड में उनसे ऊपर सिर्फ 12, 472 रन के साथ एलिस्टर कुक हैं.
जो रूट की इतनी शानदार फॉर्म देखकर अब लोगों का ये भी मानना है कि वह सचिन तेंडुलकर का सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. सचिन के नाम 15, 921 रन है.
मैरी कॉम बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर , टोक्यो ओलिंपिक 2021 से की थी वापसी