टॉस के साथ ही 63 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं जसप्रीत बुमराह!
ये वाली उपलब्धि तो किसी के नाम नहीं है.

भारत और इंग्लैंड के बीच पिछली सीरीज़ का बचा हुआ टेस्ट मैच शुक्रवार, 1 जुलाई से खेला जाएगा. पांच मैच की सीरीज़ के चार मुकाबले पिछले साल ही खेले जा चुके हैं. जबकि आखिरी मैच कोरोना की वजह से टाल दिया गया था. सीरीज़ में भारतीय टीम को 2-1 की बढ़त हासिल है. इस मुकाबले में जीत या ड्रॉ के साथ भारतीय टीम सीरीज़ पर कब्जा कर लेगी.
लेकिन टीम के लिए ये इतना आसान नहीं होने वाला है. और इसकी सबसे बड़ी वजह टीम के प्रमुख खिलाड़ियों का इस मैच में नहीं होना है. केएल राहुल पहले ही चोट से बाहर हो चुके हैं. वहीं इंग्लैंड पहुंचकर कोरोना पॉजिटिव हुए कप्तान रोहित शर्मा का भी इस मैच से बाहर रहना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. अगर बुमराह टीम की कप्तानी करते हैं तो वो एक नया रिकॉर्ड बना देंगे.
इस साल पांच खिलाड़ी अलग-अलग फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में बुमराह इस साल टीम की कमान संभालने वाले छठे कप्तान होंगे. जो कि एक रिकॉर्ड होगा. 63 साल पहले, साल 1959 में पांच खिलाड़ियों ने टीम की कप्तानी की थी. इस साल की शुरुआत में विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी की थी. जबकि वनडे सीरीज़ मे केएल राहुल टीम के कप्तान थे. वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज को हराया. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में ऋषभ पंत और आयरलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में हार्दिक पंड्या ने टीम की कप्तानी की.
35 साल बाद करेंगे ये कारनामाअगर बुमराह को कप्तानी सौंपी जाती है, तो 35 साल बाद किसी तेज गेंदबाज को भारतीय टीम की कप्तानी का मौका मिलेगा. इससे पहले साल 1987 तक कपिल देव ने टीम की कमान संभाली थी. कपिल ने 1982/83 सीजन से लेकर 1987 टीम टीम की कप्तानी की. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 1983 मे पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था.
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्डबुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. उनके नाम नौ टेस्ट की 16 पारियों में कुल 36 विकेट है. जिसमें उन्होंने दो बार पारी में पांच विकेट हासिल किे हैं. बुमराह ने ओवल मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल सितंबर में खेला था, इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 157 रन से जीत दर्ज की थी. बुमराह के नाम ओवरऑल 29 टेस्ट की 56 पारियों में कुल 123 विकेट हैं.