The Lallantop
Advertisement

एशिया कप छोड़, वापस मुंबई क्यों लौट आए जसप्रीत बुमराह?

नेपाल के खिलाफ़ नहीं खेलेंगे बुमराह.

Advertisement
Jasprit Bumrah, Asia Cup
जसप्रीत बुमराह श्रीलंका से लौट आए हैं (फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
3 सितंबर 2023 (Updated: 3 सितंबर 2023, 09:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जसप्रीत बुमराह एशिया कप से वापस लौट आए हैं. जी हां, वह टीम का साथ छोड़कर मुंबई चले आए हैं. बुमराह नेपाल के खिलाफ़ भारत के अगले ग्रुप स्टेज़ गेम में नहीं दिखेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बुमराह के वापस लौटने की वजह ऑफिशल नहीं की गई है. हालांकि, दावा है कि अगर भारत सुपर फ़ोर में पहुंचा तो वह दोबारा टीम से जुड़ जाएंगे.

रिपोर्ट्स का दावा है कि बुमराह के लौटने की वजह चोट या फ़िटनेस नहीं है. वह पूरी तरह से फ़िट हैं. और व्यक्तिगत कारणों के चलते मुंबई लौटे हैं. बुमराह ने ना रहने की स्थिति में मोहम्मद शमी की वापसी पक्की मानी जा रही है. नेपाल के खिलाफ़ उनका खेलना लगभग डन है. इस गेम में जीतने वाली टीम एशिया कप के सुपर फ़ोर में पहुंच जाएगी.

भारतीय टीम ने शनिवार, 2 सितंबर को एशिया कप का अपना पहला मैच खेला था. यहां रोहित ने टॉस जीत, पहले बैटिंग का फैसला किया. पाकिस्तानी पेस बोलर्स ने भारतीय टॉप ऑर्डर की हालत पस्त कर दी. शाहीन शाह अफ़रीदी, हारिस रऊफ़ और नसीम शाह के आगे इनकी एक ना चली.

शाहीन ने रोहित और विराट को बोल्ड मारा. जबकि श्रेयस अय्यर फिर से शॉर्ट बॉल का शिकार हुए. शुभमन गिल के बल्ले से भी रन नहीं आए. ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने टीम को संभाला और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. ईशान ने 82 और हार्दिक ने 87 रन की पारी खेली.

भारत ने अपनी पारी 266 के टोटल पर खत्म की. ये इनिंग्स खत्म होने के बाद बारिश आ गई. और बारिश के चलते पाकिस्तानी टीम को बैटिंग का मौका ही नहीं मिला. और इसके चलते भारतीय बोलर्स के हाथ में गेंद भी नहीं आई. अब उन्हें नेपाल के खिलाफ़ अपने जलवा दिखाना होगा.

रोहित पौडेल की कप्तानी वाली नेपाल को पहले ही मैच में बुरी तरह से हार मिली थी. मुल्तान में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट खोकर 342 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म ने 151, जबकि इफ़्तिखार अहमद ने 109 रन की आतिशी पारी खेली. जवाब में नेपाल 108 रन पर सिमट गई.

वीडियो: IndvPak एशिया कप 2023 मैच टीम इंडिया ने जीत लिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement