12 जून 2021 (Updated: 12 जून 2021, 10:08 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
शाकिब अल हसन. ढाका प्रीमियर लीग में अपनी हरकतों के चलते खूब चर्चा में हैं. शाकिब ने एक ही मैच में दो बार ऐसी बदतमीजी की जिसकी उम्मीद किसी भी प्रोफेशनल क्रिकेटर से नहीं की जाती. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी हरकतों पर माफी भी मांगी. अब इस मामले पर उनकी बीवी ने भी रिएक्ट किया है. शाकिब की बीवी उम्मे अल हसन का दावा है कि उनके पति को खलनायक बनाने की साजिश रची जा रही है.
दरअसल मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और अबहानी लिमिटेड के बीच हुए मैच में शाकिब ने दो ओवर्स में दो बार मैदान पर ही अपना गुस्सा जाहिर किया. स्टंप उखाड़कर मैदान पर ही पटक दिए, स्टंप उखाड़ दिए और मैदानी अंपायर से बहस भी की. मुशफिकुर रहीम के खिलाफ की गई LBW की अपील अस्वीकार होने के बाद शाकिब ने लात मारकर स्टंप गिरा दिए थे. और कुछ ही देर बाद जब बारिश से मैदान को बचाने के लिए अंपायर ने कवर्स मंगाए तो दौड़ते हुए आकर शाकिब ने तीनों स्टंप उखाड़कर पिच पर पटक दिए.
# क्या बोली Shakib की बीवी?
बाद में मोहम्मडन ने मैच जीत लिया और इसके बाद शाकिब ने फेसबुक के जरिए अपनी हरकत पर माफी मांगी. लेकिन इस मामले में उनकी बीवी की सोच अलग है. शाकिब की बीवी उम्मे ने क्रिकेट लवर्स से अपील करते हुए कहा है कि शाकिब को विलेन बनाने के लिए उनके खिलाफ साजिश चल रही है. उम्मे ने अंपायर के फैसलों पर भी संदेह जताया है. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए कहा,
'मीडिया की तरह मैं भी इस घटना का लुत्फ़ उठा रही हूं, आखिरकार टीवी पर कुछ ख़बर आई. आज ही इस घटना को साफ-साफ देख रहे लोगों का समर्थन देखना बेहद अच्छा है, कम से कम किसी ने तो गलत चीजों के खिलाफ खड़े होने का दम दिखाया. हालांकि यह देखना दुखद है कि मुख्य मुद्दे को दफ़नाकर मीडिया सिर्फ शाकिब का गुस्सा दिखा रहा है.यहां मुख्य मुद्दा अंपायर्स के ध्यान खींचने वाले फैसले हैं! हेडलाइंस सच में दुखी करने वाली हैं. मेरे लिए यह उनके खिलाफ चल रही एक साजिश है जिसके जरिए लोग उन्हें हर कीमत पर विलेन बनाना चाहते हैं. अगर आप एक क्रिकेट लवर हैं तो अपनी हरकतों का ध्यान रखिए.'
शाकिब ने भले ही अपनी इस हरकत पर माफी मांग ली हो. लेकिन उनकी बीवी के इन कमेंट्स के बाद ऐसा लगता है कि ये मामला अभी इतनी आसानी से खत्म नहीं होगा.