कप्तान बनते ही बोले ऋषभ पंत- 'ये जिम्मेदारी मुझे अच्छे हालात में नहीं मिली'...
केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.

ऋषभ पंत (Rishabh pant). अपनी मेहनत और किस्मत के दम पर लगातार मौके पा रहे क्रिकेटर. IPL में नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिली. और अब एक चोट के ही चलते पंत भारतीय टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे. दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ के लिए कप्तान चुने गए केएल राहुल चोटिल हैं और पंत को उनकी जगह कप्तानी मिली है.
पहले मैच से ठीक एक दिन पहले खबर आई कि राहुल चोटिल हो गए हैं. और वो इस सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. जिसके बाद पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी गई. वहीं गुजरात को IPL का खिताब दिलाने वाले हार्दिक पंड्या को उपकप्तान चुना गया है. राहुल के अलावा कुलदीप यादव भी चोट के कारण बाहर हो गए हैं.
मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में ऋषभ पंत ने कहा कि देश का नेतृत्व करना बड़े सम्मान की बात है. हालांकि ये जिम्मेदारी मुझे अच्छे हालात में नहीं मिली है. पंत ने कहा,
IPL से मिली काफी मदद‘यह एक बेहतरीन एहसास है. ये जिम्मेदारी बहुत अच्छी परिस्थिति में नहीं आई, लेकिन मैं खुश हूं. मैं BCCI को धन्यवाद देना चाहूंगा कि मुझे भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका दिया गया है. मैं इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूंगा. मेरे सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद, जिन्होंने मेरे क्रिकेट करियर के उतार-चढ़ाव में हमेशा साथ दिया. मैं इसे आधार बनाकर लगातार सुधार करने की कोशिश करूंगा और अपने आप को हर दिन बेहतर बनाने की कोशिश करूंगा.’
पंत ने बताया कि IPL में कप्तानी करने का फायदा उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान मिलेगा. पंत ने आगे कहा,
राहुल और कुलदीप बाहर‘मुझे लगता है कि एक कप्तान के तौर पर IPL से मुझे काफी मदद मिलेगी. क्योंकि जब आप एक ही काम को बार-बार कर रहे होते हैं, तो आप सुधार करते हैं. मैं वो हूं जो अपनी गलतियों से सीखता रहता है और मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में मुझे इससे मदद मिलेगी.’
BCCI की तरफ से बताया गया कि केएल राहुल को राइट ग्रोइन इंजरी हुई है. जबकि कुलदीप यादव को नेट प्रैक्टिस में बैटिंग के दौरान हाथ में चोट लग गई है. ऐसे में चोट के चलते दोनों प्लेयर सीरीज से बाहर हो गए हैं..
अवनि लेखरा ने स्वर्ण पदक के साथ तोड़ डाला अपना ही विश्व रिकॉर्ड